Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यराजस्तानयुवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार: खानपुर में आपसी विवाद...

युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार: खानपुर में आपसी विवाद में चाकू मारकर किया था मर्डर, कुल 8 आरोपी पकड़े गए – jhalawar News



झालावाड़ के खानपुर में चाकू मारकर युवक की हत्या करने के 3 और आरोपी गिरफ्तार।

झालावाड़ के खानपुर में 7 जुलाई को हुई नरेंद्र उर्फ दीपू मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

.

घटना 7 जुलाई की रात करीब 9-10 बजे अटरू रोड मूर्ति चौराहा पर हुई। मृतक नरेंद्र उर्फ दीपू मीणा अपने चचेरे भाई के साथ वाजिद के ढाबे से लौट रहा था। रास्ते में रोहित सुमन और उसके साथियों से मुलाकात हुई। मोबाइल फोन पर हुई पुरानी कहासुनी को लेकर विवाद शुरू हुआ।

शुरू में तीन लोगों ने मृतक से गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की। कुछ देर बाद 7-8 और लोग वहां आ गए। आरोपियों ने नरेंद्र के सीने में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने पहले ही सुमित धोबी उर्फ माग्या, रोहित सुमन, सानू सुमन, पवन राठी और मनीष राठौर को गिरफ्तार कर लिया था। वृत्ताधिकारी अंशु जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अब तीन और आरोपियों को पकड़ा है। इसमें मनीष मीणा, अंकित कुमार सुमन और रामकल्याण को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच खानपुर वृत्ताधिकारी कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments