यूजीसी नेट परीक्षा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यूजीसी नेट 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार यूजीसी की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लॉग इन करके अपना स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 22 जुलाई को रिजल्ट जारी करने की बात कही थी, लेकिन अब 21 जुलाई को ही रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
कैसे और कहां डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर जाकर UGC-NET June-2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- अब आपके सामने एक अलग पेज पर रिजल्ट खुल जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में रिजल्ट का एक प्रिंटआउट ले लें।
25 से 29 जून के बीच हुई परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल पूरे देश में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 25 से 29 जून के बीच राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) का आयोजन किया था। आंसर की 5 जुलाई को जारी की गई थी। 6 जुलाई से 8 जुलाई के बीच का समय उम्मीदवारों को दिया गया था। इस दौरान उनके पास आंसर की को लेकर आपत्ति जाहिर करने का विकल्प था। इसके बाद एनटीए ने उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं इकट्ठी कीं और विशेषज्ञों ने उनको वेरीफाई किया। एक्सपर्ट के द्वारा बनाई गई आंसर की के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया।
कितने लोगों ने दी थी परीक्षा?
यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 10,19,751 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, 7,52,007 लोगों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने 59 फीसदी से ज्यादा महिलाएं थीं। वहीं, 40 फीसदी से ज्यादा पुरुष थे। तीसरे जेंडर के लोग एक फीसदी से भी कम थे। कुल 5,90,837 महिलाओं ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 4,46,849 महिलाएं इसमें शामिल हुईं। वहीं, 4,28,853 पुरुषों ने रजिस्ट्रेशन किया और 3,05,122 पुरुष ही इसमें शामिल हुए। तीसरे जेंडर के 61 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया और इनमें से 36 ही परीक्षा में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-
इस तारीख से शुरू होंगे CLAT 2026 के लिए आवेदन, शॉर्ट नोटिस हुआ जारी; पढ़ें डिटेल
इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती: कब जारी होंगे रिजल्ट? जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक