विजय पाठक | अयोध्या1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने वर्ष 2026 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्य 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2025 तक पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में बोर्ड ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बोर्ड द्वारा तय समय-सारिणी के अनुसार, परीक्षा केंद्रों के चयन की नीति और मानक निर्धारित कर दिए गए हैं। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को 10 नवंबर तक अपनी संस्था के भौतिक संसाधनों, सुविधाओं और अन्य सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
यदि किसी विद्यालय को केंद्र निर्धारण से संबंधित कोई आपत्ति या प्रत्यावेदन प्रस्तुत करना है, तो वह 22 दिसंबर तक परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है। इसके बाद, जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदन के उपरांत 30 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची परिषद की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण से जुड़े सभी आवश्यक निर्देश विद्यालयों को भेजे जा चुके हैं। उन्होंने सभी विद्यालयों से समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी करने की अपील की ताकि परीक्षा केंद्र निर्धारण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

