Tuesday, July 8, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशयूरिया की किल्लत के चलते लाडकुई में चक्का जाम: किसानों ने...

यूरिया की किल्लत के चलते लाडकुई में चक्का जाम: किसानों ने कालाबाजारी का आरोप लगाया; बोले- 266 की बोरी 350 में बेच रहा व्यापारी – Sehore News


किसानों ने भैरूंदा-सीहोर रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में यूरिया खाद की कमी को लेकर किसानों में नाराजगी है। मंगलवार को भैरूंदा तहसील के ग्राम लाडकुई में किसानों ने भैरूंदा-सीहोर रोड पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि गांव का एक व्यापारी यूरिया की बोरी 266

.

गांव में यूरिया की किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। उनका कहना था कि सरकारी दर पर खाद नहीं मिल रही और निजी दुकानदार मनमाने दाम वसूल रहे हैं। कई किसानों को खाद के लिए रोजाना लाइन लगानी पड़ रही है।

अधिकारियों ने कहा- स्टॉक पर्याप्त, सप्लाई जारी कृषि विभाग के उप संचालक अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले की 108 सेवा सहकारी समितियों को आरओ और डीडी के माध्यम से खाद का वितरण किया जा रहा है। भैरूंदा भंडारण केंद्र पर जरूरत के अनुसार उर्वरक की आपूर्ति की जाएगी।

अब तक कितना खाद आया, कितना बांटा गया?

  • यूरिया की कुल मांग: 65,000 मीट्रिक टन
  • अब तक प्राप्त: 43,861 मीट्रिक टन
  • वर्तमान स्टॉक: 13,409 मीट्रिक टन
  • अब तक वितरण: 30,452 मीट्रिक टन
  • डीएपी की मांग: 25,000 मीट्रिक टन
  • अब तक प्राप्त: 12,446 मीट्रिक टन
  • वर्तमान स्टॉक: 2,357 मीट्रिक टन
  • वितरण: 10,089 मीट्रिक टन
  • एनपीके की मांग: 17,000 मीट्रिक टन
  • प्राप्त: 9,966 मीट्रिक टन
  • वर्तमान स्टॉक: 3,091 मीट्रिक टन
  • वितरण: 6,875 मीट्रिक टन

अधिकारियों ने कहा- लोडिंग पॉइंट हरदा से सप्लाई चालू है, जरूरत के मुताबिक भैरूंदा केंद्र से होगा वितरण।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments