Thursday, January 15, 2026
Homeदेशयूरोप संग भारत का रिश्ता नए मुकाम पर, फ्रांस और लक्जमबर्ग के...

यूरोप संग भारत का रिश्ता नए मुकाम पर, फ्रांस और लक्जमबर्ग के दौरे पर जयशंकर, 2026 की विदेश नीति का संकेत


Last Updated:

S Jaishankar News: एस. जयशंकर 4 से 9 जनवरी तक फ्रांस और लक्जमबर्ग दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे और भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. पिछले साल नवंबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 समिट के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की थी.

ख़बरें फटाफट

विदेश मंत्री जयशंकर फ्रांस और लक्जमबर्ग के दौरे पर जा रहे हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 4 से 9 जनवरी तक फ्रांस और लक्जमबर्ग के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. जयशंकर का इस साल का यह पहला विदेश दौरा है. फ्रांस के दौरे के दौरान, एस. जयशंकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, वह फ्रांस के विदेश मंत्री, जीन नोएल बैरोट के साथ बातचीत करेंगे.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “वे भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत हुए विकास और वैश्विक महत्व के मामलों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्री गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर फ्रेंच एम्बेसडर कॉन्फ्रेंस के 31वें संस्करण को भी संबोधित करेंगे.” इसके अलावा, लक्समबर्ग की अपनी यात्रा के दौरान, एस जयशंकर उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जेवियर बेटेल और सीनियर नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. वह लक्समबर्ग में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे.

पिछले साल नवंबर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 समिट के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की थी. मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “जोहान्सबर्ग जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई. हमने अलग-अलग मुद्दों पर अच्छी बातचीत की. भारत-फ्रांस के रिश्ते दुनिया की भलाई के लिए एक ताकत बने हुए हैं.”

दोनों नेताओं ने पिछले साल सितंबर 2025 में फोन पर बात की थी, जिसमें यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने की कोशिशों पर विचार साझा किए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान और पूरे इलाके में जल्द शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए भारत के लगातार समर्थन को दोहराया था.

इससे पहले दोनों नेताओं ने 21 अगस्त, 2025 को भी फोन पर बात की थी. इस समय भी यूक्रेन को लेकर बातचीत हुई थी. पिछले कुछ महीनों में अपनी बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अर्थव्यवस्था, रक्षा, विज्ञान, तकनीक और अंतरिक्ष समेत अलग-अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुए विकास की समीक्षा की. उन्होंने होराइजन 2047 रोडमैप, इंडो-पैसिफिक रोडमैप और डिफेंस इंडस्ट्रियल रोडमैप के हिसाब से इंडिया-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

About the Author

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

homenation

2026 की विदेश नीति का संकेत! फ्रांस और लक्जमबर्ग के दौरे पर जयशंकर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments