Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुड'ये तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है', प्रोड्यूसर बन गईं...

‘ये तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है’, प्रोड्यूसर बन गईं शहनाज गिल, पहली फिल्म थिएटर्स में हुई रिलीज


Last Updated:

शहनाज गिल अब एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर भी बन गई हैं. उनके प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है. शहनाज गिल का कहना है कि उन्होंने तो अभी शुरुआत की है.

ख़बरें फटाफट

प्रोड्यूसर बनने पर शहनाज गिल ने जाहिर की खुशी.

नई दिल्ली. शहनाज गिल अपनी सादगी, जोश और बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने आज अपने करियर में एक नया अध्याय जोड़ा है. शहनाज गिल अब निर्माता बन गई हैं और बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म ‘इक्क कुड़ी’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. यह फिल्म न सिर्फ उनके करियर का अहम मोड़ है, बल्कि उनके दिल के भी बहुत करीब है.

शहनाज गिल का कहना है कि ये उनकी अभी शुरुआत है. आगे उन्हें बहुत कुछ करना है. आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में शहनाज कहती हैं कि ‘इक्क कुड़ी’ उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है. उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके जीवन का वह सफर है जिसे वह हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगी. इस फिल्म ने उन्हें एक कलाकार के साथ-साथ एक निर्माता के रूप में भी परखा है.

निर्माता बनने पर कही ये बात

निर्माता की जिम्मेदारी संभालने के बारे में शहनाज ने कहा, ‘निर्माता बनने के साथ मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां थीं, कहानी चुनने से लेकर फिल्म की पूरी टीम को संभालने तक. मुझे ‘इक्क कुड़ी’ की कहानी इतनी पसंद आई कि मैंने तय किया कि इस फिल्म में सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि निर्माण की जिम्मेदारी भी मैं खुद उठाऊंगी. यह फिल्म ऐसी थी जिसे बनाना जरूरी था.’

अभी तो शुरुआत की है

शहनाज ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म पर एक ‘दांव’ लगाया है और अब देखना यह है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी मिलती है. उन्होंने अब तक अपने करियर में कई भूमिकाएं निभाई हैं. वह सिंगर, एक्ट्रेस, रियलिटी शो स्टार और अब प्रोड्यूसर हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि अब वह आगे क्या करना चाहती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अभी तो मैंने शुरुआत की है, अभी तो बहुत कुछ बाकी है.

नया अनुभव सिखाता है

शहनाज का मानना है कि हर नया अनुभव कुछ सिखाता है और ‘इक्क कुड़ी’ उनके करियर का सबसे भावनात्मक अध्याय है. उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने कई बार अलग-अलग क्षेत्रों में डेब्यू किया हो, लेकिन वह इस फिल्म को अपना सबसे खास और नजदीकी प्रोजेक्ट मानती हैं.

31 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म

‘इक्क कुड़ी’ की कहानी एक ऐसी लड़की के सफर को दिखाती है जो अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश में है. फिल्म के लेखक और निर्देशक अमरजीत सिंह हैं. पहले यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पंजाब में आई बाढ़ के कारण इसे आगे बढ़ाकर 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में उतारा गया.

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘ये तो शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है’, प्रोड्यूसर बन गईं शहनाज गिल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments