Last Updated:
Akshay Kumar On Charging High Fees Despite Flops: अक्षय कुमार इन दिनों जॉली एलएलबी 3 में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म से एक्टर ने बॉक्स-ऑफिस पर वापसी की है. वो कई साल बाद टिकट खिड़की पर सफलता हासिल कर पाए. कोरोना काल के बाद से अक्षय कुमार की कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई थी जिसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं. लगातार फ्लॉप के बावजूद अक्षय की करोड़ों की फीस पर भी लोग सवाल उठा रहे थे. हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने इन सवालों पर चुप्पी तोड़ी है. वो कहते हैं कि अगर उनके पास पैसे हैं तो उन्होंने इन पैसों को कमाया है, किसी से लूटा नहीं है.
अक्षय कुमार ने अपनी फीस पर तोड़ी चुप्पी.अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 में वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने शो आप की अदालत में शिरकत की. इस शो पर अक्षय ने अपनी कमाई और उससे जुड़े सवालों पर चुप्पी तोड़ी. अक्षय कहते हैं कि उनकी कमाई पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन उनके पास अगर पैसे हैं, तो उन्होंने वो पैसे किसी से लूटे नहीं हैं, वो पैसे उन्होंने मेहनत से कमाए हैं.
फ्लॉप के बावजूद करोड़ों की फीस पर अक्षय ने तोड़ी चुप्पी
‘भरता हूं सबसे ज्यादा टैक्स’
इस सवाल के बारे में आगे अपनी राय रखते हुए अक्षय कहते हैं, ‘पैसा कमाता हूं, टैक्स देता हूं, और उन पैसों से काफी सेवा करता हूं. यह मेरा धर्म है. बाकी चाहे कुछ भी कहे, मैं कुछ विश्वास नहीं करता… अगर आपको फीते काटने से पैसा मिलता है तो क्या समस्या है? वह पैसा देने को तैयार है? जब तक आप किसी से चोरी नहीं कर रहे, जब तक आप किसी को लूट नहीं रहे हो, जब तक आप मेहनत कर रहे हैं तब तक कोई समस्या नहीं है. मुझे परवाह नहीं है अगर वे कहते हैं कि मैं पैसों के प्रति लालची हूं.’
अब अगर अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म जॉली एलएलबी 3 की बात करें तो इस फिल्म से अक्षय कुमार को कई साल बाद बॉक्स-ऑफिस पर सफलता मिली है. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. इस फिल्म वो अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, अमृता राव के साथ नजर आए हैं. इस फ्रेंचाइजी की सफलता से अक्षया सालों बाद बॉक्स-ऑफिस पर वापसी कर पाए हैं.

