नदी में डूबे दिवाकर की तलाश करती हुई एसडीआरएफ की टीम।
सागर के गढ़ाकोटा में मामा के घर आया भांजा सुनार नदी में डूब गया। घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम बालक की तलाश कर रही है। लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
.
जानकारी के अनुसार, गोलू उर्फ दिवाकर पिता कमलेश कोरी (9) निवासी हटा जिला दमोह रक्षाबंधन पर्व पर अपने मामा के घर गांधी वार्ड गढ़ाकोटा आया हुआ था। सोमवार को मां के साथ सुनार नदी किनारे बने वन खंडन माता मंदिर गया था। जहां मां मंदिर में पूजा करने लगी और दिवाकर नदी के ऊपरी हिस्से पर बने घूनी घाट पर चला गया।
घटना के बाद नदी किनारे लगी लोगों की भीड़।
जहां पैर फिसलने से दिवाकर नदी में गिरा और बह गया। घटना के आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नदी में बहाव तेज होने से वह पानी में समा गया। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्चिंग शुरू कराई लेकिन बालक नहीं मिला।
जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम नदी में बालक की सर्चिंग कर रही है।

