Friday, August 1, 2025
Homeएजुकेशनरक्षाबंधन से स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी तक, अगस्त में 8 दिन...

रक्षाबंधन से स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी तक, अगस्त में 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल


Image Source : SORA AI
प्रतीकात्मक तस्वीर

अगस्त के महीने में तीन बड़े त्योहार आ रहे हैं। इन त्योहारों के चलते कई दिन स्कूल बंद रहेंगे। दो त्योहार ऐसे हैं, जो शनिवार के दिन पड़ रहे हैं। ऐसे में लगातार दो दिन बच्चों की छुट्टी रहेगी और माता-पिता बच्चों के साथ छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अगस्त में कम से कम आठ दिन स्कूल बंद रहेंगे। अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां बढ़ने पर यह संख्या 10 से ज्यादा भी हो सकती है। यहां हम बता रहे हैं कि अगस्त में कब-कब स्कूल बंद रहेंगे।

अगस्त में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल

रविवार– 3,10,17,24,31

शनिवार-2,9,16,23,30 (देश के अलग-अलग हिस्सों में शनिवार को लेकर नियम अलग हैं। कई जगहों पर शनिवार को स्कूल बंद रहते हैं। कुछ जगहों पर दूसरे और चौथे शनिवार को स्कूल बंद रहते हैं। वहीं, कई जगहों पर शनिवार के दिन हॉफ डे भी होता है। ऐसे में कई स्कूलों में इन दिनों भी छुट्टियां रह सकती हैं।)
त्योहार– 9 अगस्त (रक्षाबंधन), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 16 अगस्त (जनमाष्टमी), गणेश चतुर्थी (27 अगस्त)

तीन त्योहारों पर बंद रहेंगे स्कूल

अगस्त का पहला त्योहार 9 अगस्त (शनिवार) को है। इस दिन सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। वहीं, 10 अगस्त को रविवार है। दोनों दिन स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 जनमाष्टमी की छुट्टी होगी। 17 अगस्त को रविवार है। तीन दिन तक लगातार छुट्टी के चलते माता-पिता बच्चों के साथ छोटी ट्रिप पर भी जा सकते हैं। इसके बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर भी स्कूलों की छुट्टी होगी।

मौसम के कारण भी बंद हो सकते हैं स्कूल

देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। बरसात के मौसम में आने वाले दिनों में भी अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश होने पर जिले के कलेक्टर भी स्कूलों की छुट्टियां कर सकते हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर पूर्व के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें-

JNVST: नवोदय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए बढ़ गई आवेदन करने की आखिरी तारीख, अब ये है लास्ट डेट

OICL में असिस्टेंट के 500 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन; पढ़ें डिटेल्स

 

 

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments