Sunday, July 20, 2025
Homeखेलरवि शास्त्री के साथ नजर आईं शाही परिवार की मॉडल, जानिए कौन...

रवि शास्त्री के साथ नजर आईं शाही परिवार की मॉडल, जानिए कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल


विंबलडन 2025 का समापन हो चुका है, बीते रविवार को यानिक सिनर ने पुरुष सिंगल के फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज को हराकर खिताब जीता. इस ग्रैंड स्लैम को देखने दुनिया भर के मशहूर सितारें आए. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सचिन तेंदुलकर, उनकी बेटी सारा तेंदुलकर से लेकर प्रियंका चोपड़ा विंबलडन देखने पहुंचे. रवि शास्त्री भी हर वर्ष की तरह इस बार भी विंबलडन देखने गए, इस दौरान उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आई. इनका नाम लेडी इसाबेला हर्वे हैं.

विंबलडन में रवि शास्त्री के साथ इसाबेला की फोटो

विंबलडन में रवि शास्त्री के साथ एक विदेशी महिला की फोटो सामने आई, ये फोटो महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक यही फोटो को रवि शास्त्री ने अपने इंस्टाग्राम पर भी रीशेयर किया, इसके बाद लोग जानने को इच्छुक होने लगे कि आखिरी ये महिला कौन हैं?

शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं इसाबेल हर्वे

रवि शास्त्री के साथ फोटो में नजर आईं महिला का नाम इसाबेला हर्वे हैं, वह कोई साधारण महिला नहीं बल्कि ब्रिटिश रॉयल फॅमिली से ताल्लुक रखती हैं. वह हर्वे ब्रिस्टल के छठे मार्क्वेस की छोटी बेटी हैं. उनकी बहन लेडी विक्टोरिया हर्वे भी मशहूर मॉडल हैं.

लेडी इसाबेला हर्वे की उम्र 48 साल है, वह लग्जरी जीवन को छोड़कर अभी पुर्तगाल में एक सादा जीवन जी रहीं हैं. उनकी बहन लेडी विक्टोरिया हर्वे एक समय अपनी जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती थी, उन्हें पार्टी गर्ल माना जाता था. उनके कई अफेयर रहे, जिसमें फुटबॉलर जॉर्ज बेस्ट के बेटे कालम बेस्ट और एफ1 रेसर डेविड कुल्थर्ड शामिल हैं.


भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं रवि शास्त्री

रवि शास्त्री इस समय इंग्लैंड में हैं, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर शास्त्री वर्तमान में कमेंटेटर हैं, वह टीम इंडिया के हेड कोच भी रह चुके हैं. 63 वर्षीय रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमश 3830 और 3108 रन हैं. उनके नाम टेस्ट में 151 और वनडे में 129 विकेट हैं.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments