Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड‘राजनीति महंगा शौक है सिर्फ 60k सैलरी…’ सांसद बनने से पहले मिला...

‘राजनीति महंगा शौक है सिर्फ 60k सैलरी…’ सांसद बनने से पहले मिला था ऐसा ऑफर, कंगना रनौत का चौंकाने वाला बयान


Last Updated:

कंगना रनौत अक्सर अपने काम से ज्यादा अपने बयानों की वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इन दिनों एक बार फिर वो अपनी बयानबाजी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

कंगना रनौत ने राजनीति को शौक बताया. (फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)

नई दिल्ली. कंगना रनौत अक्सर अपने काम से ज्यादा अपने बयानों की वजह से खबरों में बनी रहती हैं. इन दिनों एक बार फिर वो अपनी बयानबाजी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. हालिया इंटरव्यू में बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने राजनीति को एक महंगा शौक बताया. उन्होंने कहा कि एक सांसद होने के साथ ही एक और पेशा होना जरूरी है क्योंकि एक सांसद की सैलरी सिर्फ 60-70 हजार रुपए ही होती. इसके साथ ही कंगना ने ये भी माना कि जब वो राजनीति में कदम रख रही थी तो उन्हें इस बात का एहसास नहीं था कि ये इतनी डिमांडिंग फील्ड होगी.

कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए कहा कि एक सांसद के रूप में काम करने से पहले उन्हें अंदाजा नहीं था कि इस फील्ड में इतना काम करना होगा. उन्हें लगा था कि ये काम आसान होता है. एक्ट्रेस ने कहा कि सांसद बनने से पहले जब उन्हें ये टिकट ऑफर हुआ तो उन्हें प्रस्ताव देने वाले व्यक्ति ने कहा था कि उन्हें बस 60-70 दिन संसद में उपस्थित रहना होगा और बाकी समय वो अपना काम कर सकती हैं, लेकिन असल में ये काम बहुत डिमांडिंग हैं.

बॉलीवुड क्वीन कंगना ने खुद को ईमानदार और डंके की चोट पर अपनी बात कहने वाली व्यक्ति के तौर पर पेश करते हुए कहा कि राजनीति उन्हें एक मुश्किल शौक लगता है. इस शौक में पैसे भी ज्यादा नहीं हैं. एक सांसद के तौर पर अपने खर्चों और अपने निर्वाचन क्षेत्र के बारे में बात करते हुए कंगना कहती हैं कि जब भी लोग उनके पास अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, तो वो खुद को ये कहने से रोक नहीं पाती हैं कि वो उनकी दिक्कतों का समाधान निकालेंगी.

homeentertainment

‘राजनीति महंगा शौक है सिर्फ 60k सैलरी…’ सांसद बनने से पहले मिला था ऐसा ऑफर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments