Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यराजस्तानराजस्थान,गुजरात,दिल्ली में 24 जगहों पर ED की छापेमारी: 2700 करोड़ रुपए...

राजस्थान,गुजरात,दिल्ली में 24 जगहों पर ED की छापेमारी: 2700 करोड़ रुपए की मनी लॉड्रिंग से जुड़ा है मामला,’नेक्सा एवर ग्रीन नाम के प्रोजेक्ट’ में लागों को लगाया चूना – Jaipur News



राजस्थान और गुजरात के करीब दो दर्जन लोकेशन पर आज सुबह से ईडी की टीमें छापेमारपी कर रही हैं। जांच एजेंसी के सूत्र के मुताबिक ये है करीब 2700 करोड़ रुपए का मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हैं। ईडी द्वारा राजस्थान के सीकर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू सहित गुजरात के

.

ईडी के सूत्रों की माने तो “नेक्सा एवर ग्रीन नाम के प्रोजेक्ट” के मार्फत हजारों लोगों को पैसा इस प्रोजेक्ट में लगा कर लोगों को करोड़ों का चूना गया गया था। प्रोजेक्ट में पैसे लगाने वालों को कंपनी को एर से एक समय के बाद फ्लैट,जमीन या ज्यादा रेट पर पैसे वापस लौटने का दिया जाता था भरोसा। इस केस में राजस्थान पुलिस ने भी कई लोगों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर। जांच एजेंसी द्वारा अब मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments