Sunday, July 27, 2025
Homeराज्यराजस्तानराजस्थानी फिल्म 'बाबुल प्यारे' की शूटिंग शुरू: दूदू के मोरसर गांव...

राजस्थानी फिल्म ‘बाबुल प्यारे’ की शूटिंग शुरू: दूदू के मोरसर गांव में सजी राजस्थान की सांस्कृतिक झलक, राजवीर गुर्जर आएंगे नजर – Jaipur News


राजस्थानी सिनेमा को नई दिशा और ऊंचाई देने वाली फिल्म ‘बाबुल प्यारे’ की शूटिंग इन दिनों जयपुर के निकटवर्ती मोरसर गांव (दूदू) में चल रही है।

राजस्थानी सिनेमा को नई दिशा और ऊंचाई देने वाली फिल्म ‘बाबुल प्यारे’ की शूटिंग इन दिनों जयपुर के निकटवर्ती मोरसर गांव (दूदू) में चल रही है। पारिवारिक मूल्यों और राजस्थान की मिट्टी से जुड़ी भावनाओं को समेटे यह फिल्म अक्षयम फिल्म्स के बैनर तले बन रही है

.

फिल्म के सह-निर्देशक लक्की महावर, लेखक धर्मेंद्र उपाध्याय और संवाद लेखक रजत शर्मा हैं।

प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी स्टारकास्ट फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में राजवीर गुर्जर बस्सी, माही जागिंड, आयुषी सिसोदिया, अल्ताफ, अभिषेक, रुधर, सीमा, हुसैन, संतोष कंवर, और अशोक खड़ोलया नजर आएंगे। तकनीकी टीम में मेकअप आर्टिस्ट संजय सैन, डीओपी अनुज कुमार, और अजय जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं।

निर्देशक अनिल सैनी ने बताया कि ‘बाबुल प्यारे’ एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसका हाल ही में पारंपरिक अंदाज में मुहूर्त किया गया। फिल्म की कहानी राजस्थान के ग्रामीण जीवन, पारिवारिक संबंधों और सामाजिक मूल्यों की गहराई को छूती है। इसके जरिए दर्शक न सिर्फ मनोरंजन पाएंगे, बल्कि अपनी मिट्टी की खुशबू और सामाजिक संदेश को भी महसूस कर सकेंगे।

स्थानीय भाषा और संस्कृति में बनी यह फिल्म राजस्थानी सिनेमा को फिर से लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। निर्माता और निर्देशक की टीम का मानना है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने के साथ-साथ एक मजबूत सामाजिक संदेश भी देगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments