कजाकिस्तान में जिंदगी की जंग लड़ रहे शाहपुरा के नया बास निवासी एमबीबीएस स्टूडेंट राहुल घोसलिया (22) को एयर एंबुलेंस से जयपुर लाया गया है। जयपुर एयरपोर्ट पर से राहुल को मेडिकल और जिला प्रशासन की टीम की निगरानी में एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया। मेडिसिन आईसी
.
एसएमएस प्रशासन ने राहुल के इलाज के लिए 4 डॉक्टर्स की एक टीम बनाई है। इसमें न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. दिनेश खंडेलवाल, एनेस्थिसिया डिपार्टमेंट से डॉ. निहार शर्मा, जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के जीएल धायल, इमरजेंसी मेडिसिन के एचओडी डॉ. सतीश मीणा के साथ अतिरिक्त अधीक्षक नरेन्द्रसिंह चौहान को शामिल किया है।
राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) ने राहुल को भारत लाने में सहयोग किया। राना अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने बताया कि उनकी राहुल के परिजनों से बात हुई। उसके बाद उन्होंने भारतीय दूतावास से संपर्क कर राहुल की शिफ्टिंग का प्रयास किया। जयपुर के नयाबास गांव निवासी राहुल साल 2021 से अस्ताना (कजाकिस्तान) से एमबीबीएस कर रहे थे। इसी महीने 8 अक्टूबर को राहुल को ब्रेन हेमरेज हो गया। तब से वो कजाकिस्तान के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।
राहुल की जिंदगी बचाने और इलाज के लिए उसके माता-पिता ने सोशल मीडिया पर सहयोग मांगा था। राहुल को एयर लिफ्ट करके राहुल को भारत लाने की गुहार लगाई थी। राहुल को इंडिया लाने के लिए बीते कई दिनों से उसका परिवार और कई सामाजिक संस्थाएं कोशिश कर रही थीं। प्रेम भंडारी ने बताया कि विदेश मंत्रालय, इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड, राना और जन सहयोग से कोशिशें कामयाब रहीं।

