- Hindi News
- National
- IMD Weather Rainfall LIVE Update; Rajasthan Flood | Bihar Himachal Uttarakhand Mumbai Delhi MP Rain Alert
नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान के कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बीते 3 दिन से लगातार बरसात हो रही है। रविवार को कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए। सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बड़ी जमीन धंस गई।
झालावाड़ में कालीसिंध नदी की पुलिया पर एक कार तेज बहाव में बह गई। कार में 4 लोग सवार थे। इनमें से एक सरकारी टीचर समेत 2 की मौत हो गई, जबकि एक टीचर समेत 2 लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को 30 जिलों में कही हल्की तो कही तेज बारिश हुई। डिंडौरी में नर्मदा नदी उफान पर रही। मंडला में भी नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से महिष्मति घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया। सतना में बाढ़ के हालात बन गए हैं। निचले इलाकों की बस्तियां डूब गईं। घरों में पानी भर गया।
यूपी में बारिश से डैम, नदियां और नाले उफान पर हैं। अब तक 8 बांधों के गेट खोले जा चुके हैं। रविवार को चंदौली में घाघरा नदी पर बना मुसाहिबपुर बांध अचानक टूट गया। इसके चलते पांच गांवों में पानी घुस गया है। फर्रुखाबाद में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पंखियन गांव में प्रधान कार्यालय समेत तीन मकान गंगा में समा गए।
देशभर में बाढ़-बारिश की 7 तस्वीरें…

राजस्थान के सीकर में रविवार को नानी बीहड़ का बांध टूटने से नेशनल हाईवे-52 पर 10 किलोमीटर तक पानी भर गया।

राजस्थान के झालावाड़ में रविवार को पुलिया पर पानी के तेज बहाव में कार बह गई। कार में बैठे सरकारी टीचर समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग लापता हैं।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार को तीन दिन तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से जडावता गांव के खेतों में कटाव हो गया। इससे खेतों में गहरी खाई बन गई।

राजस्थान के नागौर में रविवार को बारिश के चलते एक पुराना मकान गिर गया।

MP के मंडला में रविवार को नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। छोटा रपटा पुल के ऊपर से पानी बहने लगा।

UP के चंदौली में मुसाहिबपुर बांध रविवार को अचानक टूट गया। इसके चलते पांच गांवों में पानी घुस गया।

UP के मिर्जापुर में रविवार को अहरौरा बांध ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते 9 साल बाद 22 गेट खोलने पड़े।
देशभर के राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें…

लाइव अपडेट्स
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिहार: पटना में तेज बारिश, पूरे प्रदेश में अलर्ट: जहानाबाद में सड़क पर बह रही नदी

पटना में कल देर शाम से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जहानाबाद की सभी नदियां उफान पर है। कई इलाके डूबे हैं। 29 अगस्त तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा। खासकर, उत्तर-पूर्व बिहार में भारी बारिश की संभावना है। नालंदा के एकंगरसराय के केला बीघा गांव में बाढ़ के पानी में एक घर समा गया। पढ़ें पूरी खबर…
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्यों में बारिश का हाल

27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रमुख शहरों में बारिश का डेटा


