Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यराजस्तानराजस्थान के शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी: जोधपुर, जैसलमेर समेत कई...

राजस्थान के शेखावाटी में कड़ाके की सर्दी: जोधपुर, जैसलमेर समेत कई जिलों में बादल छाए; जानें- अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम – Jaipur News


राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। कमजोर सिस्टम के कारण ​पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर समेत कुछ जिलों में हल्के बादल छाए, हालांकि इससे बारिश नहीं हुई।

.

बादल छाने और पश्चिमी हवाएं चलने से उत्तर से आ रही हवाएं थोड़ी कमजोर हुई, जिससे सर्दी से मामूली राहत रही। अगले 2 दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश पर रहेगा।

अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। शेखावाटी, बीकानेर और जयपुर संभाग के हिस्सों में कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर समेत कुछ जिलों में हल्के बादल छाए।

शेखावाटी बेल्ट में कड़ाके की सर्दी पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के शेखावाटी बेल्ट में कड़ाके की सर्दी का प्रभाव रहा। सबसे कम तापमान फतेहपुर में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हिल स्टेशन माउंट आबू और सीकर में न्यूनतम तापमान 3-3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अलवर में 5, दौसा में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

बादल छाए, धूप रही कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल राजस्थान के पश्चिमी जिलों में ऊंचाई पर बादल छाए रहे, जिससे यहां धूप कमजोर रही। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर समेत अन्य जिलों में कल अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

बाड़मेर में कल अधिकतम तापमान 29.3, जैसलमेर में 28.3, बीकानेर में 23.3, चूरू में 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोटा में शनिवार सुबह हल्की धुंध छाई रही।

कोटा में शनिवार सुबह हल्की धुंध छाई रही।

अब आगे क्या? मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अगले दो-तीन दिन राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है। अगले तीन-चार दिनों में शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और शेष अधिकांश भागों में 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर (सामान्य के आसपास) दर्ज होने की संभावना है। प्रदेश में सबसे ठंडा इलाका फिलहाल शेखावाटी है। सीकर में आज सुबह न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आगामी 3 दिनों तक सर्दी का यही क्रम बना रहेगा।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 26.3 8.2
भीलवाड़ा 26.4 8.2
वनस्थली (टोंक)
अलवर 24.2 5
जयपुर 25.2 9
पिलानी 27.2 6
सीकर 24.5 3
कोटा 25.4 9.6
चित्तौड़गढ़
उदयपुर 25 8.5
बाड़मेर 29.3 13.7
जैसलमेर 28.3 11.9
जोधपुर 27.7 12.7
बीकानेर 23.3 9.5
चूरू 25.3 4.5
गंगानगर 22.9 7.9
नागौर
बारां
पाली 24.5 5.6
जालौर 27.8 10.3
सिरोही 21.6 6.4
फतेहपुर 25.5 2.3
करौली 24.2 5.5
दौसा 26.7 4.3
प्रतापगढ़ 25.2 10.7
झुंझुनूं 25 6.3



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments