प्रतीकात्मक फोटो
राजस्थान हाईकोर्ट में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। राजस्थान हाईकोर्ट में चपरासी पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए 5500 से अधिक पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इस भर्ती में सिलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के अभियान के माध्यम से कुल 5728 पदों को भरा जाएगा। इसमें चपरास के 5670 पद और 58 पद ड्राइवर के शामिल हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती: शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा?
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी की व्यावहारिक ज्ञान होना चाहिए।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, EWS पुरुष उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।
- सामान्य और EWS महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।
- एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी महिला उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती: कितनी सैलरी मिलेगी?
जानकारी दे दें कि इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों(Probationary Trainee) को पहले दो साल तक 12400 रुपये (फिक्स्ड) पारिश्रमिक मिलेगा। दो वर्ष के बाद(परिवीक्षा काल पूरा करने के बाद) उम्मीदवारों को लेवल 1 के तहत 17700 रुपये से 56200(प्रतिमाह) तक सैलरी मिलेगी।