Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशराज्यकर विभाग ने 3 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी: संभल, मुरादाबाद,...

राज्यकर विभाग ने 3 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी: संभल, मुरादाबाद, बिजनौर में थोक पटाखा कारोबारियों पर कार्रवाई, 50 लाख वसूले – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्यकर विभाग मुरादाबाद की टीमों ने दीपावली से पहले संभल, मुरादाबाद और बिजनौर में बड़े पटाखा कारोबारियों के यहां छापामारी की। इस कार्रवाई में 3 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। प्रारंभिक जांच के बाद तीनों फर्मों से 50 लाख रुपये मौके पर ही जमा कराए गए।

संभल के चंदौसी क्षेत्र के कैथल गेट स्थित थोक पटाखा कारोबारी के गोदाम पर गुरुवार दोपहर बाद मुरादाबाद राज्यकर की टीम पहुंची। टीम ने गोदाम को घेरकर कार्रवाई शुरू की। इसी तरह की छापामारी मुरादाबाद के नूरपुर, मोहम्मदपुर, बस्तौर और बिजनौर के नजीबाबाद में भी की गई। कुल 22 अधिकारियों की टीमें इस अभियान में शामिल थीं।

जांच के दौरान थोक विक्रेताओं के स्टॉक रजिस्टर और बिक्री में बड़ा अंतर पाया गया। राज्यकर विभाग के अनुसार, इन कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की जा रही थीं। चंदौसी में हुई छापामारी के बाद फुटकर पटाखा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मुरादाबाद और बिजनौर में यह कार्रवाई दो दिन से चल रही थी, जबकि चंदौसी में गुरुवार दोपहर शुरू होकर देर रात तक जारी रही।

मुरादाबाद राज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड 2 आरए सेठ ने बताया कि तीनों कारोबारियों का पंजीकरण सही है, लेकिन स्टॉक और बिक्री में गड़बड़ी मिली है। उन्होंने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच में 3 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है और तीनों फर्मों से 50 लाख रुपये वसूल किए गए हैं। विभाग ने कहा है कि दस्तावेजों का अवलोकन जारी है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments