Saturday, July 26, 2025
Homeराज्यराजस्तानराज्य पुरस्कार स्काउट परीक्षण शिविर शुरू: 65 केंद्रीय स्कूलों के 331...

राज्य पुरस्कार स्काउट परीक्षण शिविर शुरू: 65 केंद्रीय स्कूलों के 331 स्काउट्स शामिल, राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए होगा चयन – jhalawar News



पीएम श्री केंद्रीय स्कूल झालावाड़ में राज्य पुरस्कार स्काउट परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

केंद्रीय स्कूल संगठन राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर मंडल की ओर से पीएम श्री केंद्रीय स्कूल झालावाड़ में राज्य पुरस्कार स्काउट परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ गुरुवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने किया।

.

यह शिविर 24 से 28 जुलाई तक चलेगा। शिविर में स्काउट्स के धैर्य और साहस की परीक्षा होगी। जिला कलेक्टर ने स्काउट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने स्काउट्स को सेवा भाव को हमेशा जीवित रखने की सलाह दी। भारत स्काउट एवं गाइड देहरादून मंडल से आए शिविर संचालक वीपी सिंह ने बताया कि बच्चे कक्षा 3 से स्काउट और गाइड से जुड़ते हैं। कक्षा 6 से 9 तक तीन सोपान के बाद राज्य स्तरीय परीक्षण शिविर के लिए चयन किया जाता है। इस शिविर में परीक्षण के बाद बच्चों का राज्य स्तरीय पुरस्कार और राष्ट्रपति अवॉर्ड के लिए चयन होगा।

स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह दूसरा अवसर है जब राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय स्कूल झालावाड़ में किया जा रहा है। स्कूल परिवार ने परीक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल तरुण मालव ने अतिथियों और शिविर के लिए देहरादून, गुजरात और राजस्थान के अन्य जिलों से आए परीक्षणकर्ताओं, स्काउट्स और शिविर आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि शिविर में 65 केन्द्रीय स्कूल के 67 अनुरक्षक और 331 स्काउट भाग लेने के लिए आए हैं। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत और सामूहिक नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष और जिला अग्रणी बैंक अधिकारी महेश सिसोदिया, भारत स्काउट एवं गाइड अहमदाबाद मंडल से आए मुख्य परीक्षक रामनिवास माली, भारत स्काउट एवं गाइड जयपुर मण्डल से आए परीक्षक संजय कुमार, गिर्राज प्रसाद मीणा, क्वाटर मास्टर हितेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन अनुप्रिया ने किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments