मुरैना के जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में रविवार को एक परिवार के पांच सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। रात का खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां और घबराहट की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें पहले जौरा सिविल अस्पताल औ
.
जौरा क्षेत्र के ग्राम सांकरा निवासी उदल रावत के परिवार में उनकी पत्नी लीला रावत, बड़ी बेटी शीतल रावत, छोटी बेटी श्याम रावत और बड़े भाई कप्तान रावत सहित पांच लोग बीमार पड़े हैं। परिजनों के मुताबिक, रात का खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरों में सोने गए थे। देर रात सभी को अचानक उल्टियां और घबराहट शुरू हो गई।
सभी सदस्यों को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
परिवार के बुजुर्ग पिता रामहेत रावत ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सभी को जौरा सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी देते हुए उदल रावत।
पांच मरीजों की हालत गंभीर
डॉक्टरों के अनुसार, सभी पांच मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भोजन में विषाक्त पदार्थ मिले होने की संभावना है।