Last Updated:
हसीन जहां ने कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी 2018 से 2025 तक की लड़ाई को बयां किया है.
हसीन जहां का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
- हसीन जहां ने कोर्ट के फैसले के बाद पहला पोस्ट शेयर किया.
- हसीन जहां का पोस्ट हुआ वायरल.
- अपने पोस्ट में उन्होंने 7 सालों के दर्द को बयां किया है.
‘शुरुआत में मैंने उनसे मेरे और मेरी बेटियों के खिलाफ धारा 341/323/307/406/34/504/120बी के तहत सूरी पुलिस स्टेशन की एफआईआर दिनांक 17.05.2021 को मोहम्मद शमी द्वारा उकसाए गए किसी व्यक्ति द्वारा शुरू किए गए मामले के संबंध में चर्चा की. ये वो पल था जब इम्तियाज भाई ने मेरा मामला उठाया और कार्यवाही को रद्द करने की मांग करते हुए धारा 482 सीआर.पीसी के तहत एक आवेदन में माननीय न्यायालय के समक्ष बहस की. 08.10.2024 के एक आदेश और निर्णय द्वारा माननीय न्यायालय ने पूरी कार्यवाही को रद्द की, जो पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत थी’.

हसीन जहां का पोस्ट.
‘वह मेरे भरण-पोषण के मामले को स्वीकार करने के लिए सहमत हुए और माननीय न्यायालय में बहस की और आज मुझे फैसले से आशीर्वाद मिला है. मेरे पास उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के लिए प्रार्थना करूंगी. सत्यमेव जयते.’ अपने इस लंबे पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा-‘इज्जत-जिल्लत देने वाला सिर्फ अल्लाह है’.
हसीन जहां के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं. कोई शमी के पक्ष में कॉमेंट कर रहे है तो कई हसीन जहां का सपोर्ट कर रहे हैं.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें