Sunday, July 6, 2025
Homeबॉलीवुड'राम कथा वाचन' के लिए मशहूर कवि, 'रामायणम्' के लिए लिख रहे...

‘राम कथा वाचन’ के लिए मशहूर कवि, ‘रामायणम्’ के लिए लिख रहे गीत, क्रिकेट स्टेडियम में बजते हैं गाने


Last Updated:

Movie Ramayana Song Writer: नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायणम्’ में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं. फिल्म के गीत एक मशहूर कवि से लिखवाए जा रहे हैं, जो ‘राम कथा वाचन’ के लिए देश-विदेश में मशहूर हैं. कवि का लिखा गाना ‘हम…और पढ़ें

‘रामायणम्’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)

हाइलाइट्स

  • मशहूर कवि ने कुछ फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं.
  • मशहूर कवि का राम कथा वाचन देशभर में लोकप्रिय है.
  • ‘रामायणम्’ के लिए कवि गाने लिखेंगे.
नई दिल्ली: फिल्म ‘रामायणम्’ की पहली झलक ने दर्शकों का रोमांच पहले ही बढ़ा दिया है, जिसका पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर रिलीज होगा. फिल्म का संगीत ऑस्कर अवॉर्ड विनर कंपोजर हंस जिमर और एआर रहमान तैयार कर रहे हैं. अब पता चला है कि फिल्म के गीत एक मशहूर कवि ने लिखवाए जा रहे हैं, जो राम कथा वाचन के लिए भी मशहूर हैं.

‘रामायणम्’ भारत की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है, जिसमें भगवान राम का रोल रणबीर कपूर, तो रावण का किरदार सुपरस्टार यश निभा रहे हैं. सनी देओल ने भगवान हनुमान का रोल निभाने पर खुशी जताई है. साई पल्लवी मां सीता के रोल में दिखेंगी, जबकि टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण बने हैं. आपके रोमांच को बढ़ाते हुए हम बताना चाहते हैं कि मशहूर कवि कुमार विश्वास भी बड़ी मूवी से जुड़े हैं.

Ramayana , Ramayana The Introduction , Ramayana song writer, kumar vishwas, Ramayana movie , Ramayana first motion poster , Ramayana cast ,  Ramayana release date , रामायण मूवी , रामायण इंट्रोडक्शन, Hans Zimmer, Akshay Kumar, Kapil Sharma
कुमार विश्वास तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं.
फिल्मों के लिए लिखे पॉपुलर गाने
कुमार विश्वास को ‘रामायणम्’ के लिए गीत लिखेंगे, जो फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का शानदार ‘हम साथ चलें तो जीतेंगे’ लिख चुके हैं, जिसे बी प्राक और आर्को ने मिलकर गाया है. यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि इसे राजनीति मंचों और क्रिकेट ग्राउंड में खूब बजाया गया. कुमार विश्वास ने 2018 की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’, ‘वीर भगत सिंह’ के लिए भी गाने लिखे थे. वे अक्सर मंचों पर सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बोलने के अलावा अपनी कविताएं लोगों को सुनाते रहे हैं. वे देश-विदेश की गोष्ठियों में जाते हैं और वहां अपनी कविताएं सुनाते हैं.

राम कथा वाचन के लिए सराहे गए
लोगों के बीच कुमार विश्वास का राम कथा वाचन भी इतना लोकप्रिय हुआ कि इसे महाकुंभ 2025 जैसे बड़े इवेंट में जगह दी गई. उन्होंने ‘अपने-अपने राम’ के जरिये भगवान राम की कालजयी कहानी को दुनियाभर में फैलाया. 10 फरवरी 1970 को जन्मे कुमार विश्वास ने 2014 में अमेठी से आप पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर लोक सभा चुनाव भी लड़ा था. वे मशहूर कवि होने के अलावा कई टीवी शोज में गेस्ट के तौर पर नजर आते रहे हैं. उन्हें दर्शक ‘द कपिल शर्मा शो’, ‘सारेगामापा’, ‘इंडियन आइडल’ में देख चुके हैं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

‘राम कथा वाचन’ के लिए मशहूर कवि, ‘रामायणम्’ के लिए लिख रहे गीत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments