Tuesday, November 4, 2025
Homeदेशराहुल उन सीटों की बात क्यों नहीं करते जहां कांग्रेस को 60%...

राहुल उन सीटों की बात क्यों नहीं करते जहां कांग्रेस को 60% से ज्यादा वोट मिले?


Last Updated:

BJP vs Rahul Gandhi: भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह राहुल की असफल लॉन्चिंग की कोशिश है. कांग्रेस पर विदेशी घुसपैठियों संग लोकतंत्र पर हमला करने …और पढ़ें

राहुल उन सीटों की बात क्यों नहीं करते जहां कांग्रेस को 60% से ज्यादा वोट मिले?सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. सुधांशु त्रिवेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी की लगातार असफल लॉन्चिंग के प्रयास में यह छटपटाहट एक और कोशिश है. भाजपा प्रवक्ता ने चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों को गलत ठहराया और कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की मर्यादा को तार-तार किया है.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कथित रूप से ‘वोट चोरी’ करने के आरोप लगाए थे. इस पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी सवाल उठा रहे हैं कि राहुल गांधी ने एक लाख फर्जी वोटर्स की बात कही, अगर यह चुनाव आयोग का डेटा नहीं है, तो उन्हें उन 1 लाख वोटर्स की जानकारी कहां से मिली.

उन्होंने पूछा, “राहुल गांधी सिर्फ एक ही सीट को लेकर इतने सेलेक्टिव क्यों हो गए हैं? वह बेंगलुरु सेंट्रल की सिर्फ उस सीट को दिखा रहे हैं, जहां भाजपा आगे थी. उन्होंने चामराजपेट और शिवाजीनगर सीटों के बारे में बात क्यों नहीं की, जहां कांग्रेस को 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे?”

सुधांशु ने सवाल उठाते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, फिर भी मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं कर रहे हैं? कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि शायद मल्लिकार्जुन खड़गे इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर रहे, क्योंकि उन्हें हकीकत पता है.

इस बीच, सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाए कि विदेशी घुसपैठियों की तरफ से विपक्षी दलों द्वारा भारत के लोकतंत्र पर डाका डालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस और विपक्षी दल भारत विरोधी विदेशी शक्तियों के साथ हॉबनोबिंग के शक के दायरे में पहले से हैं. राहुल गांधी के विदेश में भारत विरोधी एनजीओ और नेताओं से मिलने के प्रमाण पहले से हैं. वह मार्च 2023 में विदेश से सीधे भारत में हस्तक्षेप की गुहार लगाते हुए भी नजर आए थे.” भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इससे देश को सचेत और सावधान रहने की जरूरत है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

homenation

राहुल उन सीटों की बात क्यों नहीं करते जहां कांग्रेस को 60% से ज्यादा वोट मिले?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments