Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडरिंकू सिंह ने बताया, क्या शादी में आने वाले हैं बॉलीवुड के...

रिंकू सिंह ने बताया, क्या शादी में आने वाले हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान?


Last Updated:

Rinku Singh’s Wedding with Priya Saroj: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ नवंबर में शादी करने वाले हैं. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने उनके शादी में आने का वादा किया है.

रिंकू सिंह ने बताया, क्या शादी में आने वाले हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान?सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ नवंबर में शादी करेंगे रिंकू सिंह
नई दिल्ली. टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की चर्चा इन दिनों काफी होती है. दोनों सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले नए पावर कपल हैं. लोग उनकी केमिस्ट्री को देखकर बहुत ही खुश होते हैं. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. पहले दो इसे नकार दिया गया लेकिन फिर उनके परिवारों ने उनकी सगाई की घोषणा करके रिश्ते की पुष्टि नहीं कर दी. सगाई में भारतीय क्रिकेट और राजनीतिक के कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की.

स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अब खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स  के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी सगाई में आमंत्रित किया था. व्यस्त शेड्यूल के कारण वो इसमें शामिल नहीं हो सके. रिंकू ने News24 को बताया, “मैंने सगाई से पहले शाहरुख सर से बात की थी और उन्हें इनविटेशन दिया था. वह शूटिंग में व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके. हमारे सीईओ, वेंकी (मायसूर) सर, वहां थे.”

रिंग सेरेमनी में सपा मुखिया अखिलेश यादव सहित कई नेता शामिल हुए थे.
2023 में जब रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के यश दयाल के खिलाफ एक आईपीएल मैच में आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के मारकर टीम को जीत दिलाई तो शाहरुख खान ने बल्लेबाज से खास वादा किया था. उन्होंने कहा था न सिर्फ वो उनकी शादी में शामिल होंगे बल्कि समारोह में नाचेंगे भी. शाहरुख के शादी में आने की खबरों पर बात करते हुए, रिंकू ने कहा कि उन्होंने सुपरस्टार को समारोह में आने का इनविटेशन दिया है.

उन्होंने कहा, “मैंने शाहरुख सर को अपनी शादी में भी इनवाइट किया है. देखते हैं कि वह आते हैं या नहीं.”

रिंकू ने कहा, जब उनसे शादी की तारीख के बारे में पूछा गया, तो रिंकू ने कहा, “उम्मीद है कि इस साल. घरेलू सीजन जल्द ही शुरू होगा. हमारे परिवार में लोगों ने नवंबर 2025 की तारीख सुझाई है. लेकिन मैं निश्चित नहीं हूं. देखते हैं.”

authorimg

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

रिंकू सिंह ने बताया, क्या शादी में आने वाले हैं बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments