Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशरिंग रोड पर भारी वाहनों से वसूली: महंगे शौक पूरे करने...

रिंग रोड पर भारी वाहनों से वसूली: महंगे शौक पूरे करने के लिए करता था अवैध वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार – Chandauli News


रविकांत सिंह | चंदौली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी हुआ गिरफ्तार।

चंदौली जिले के अलीनगर थाने की पुलिस ने कुरहना गांव के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक रिंग रोड से गुजरने वाले भारी वाहनों के चालकों से जबरदस्ती वसूली कर रहा था। पकड़ा गया आरोपी मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव का निवासी दीपक यादव है। वह काफी दिनों से रिंग रोड पर वाहनों से अवैध वसूली में लिप्त था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और उसे पकड़ लिया।

कई दिनों से भारी वाहनों से वसूली कर रहा था

अलीनगर पुलिस को कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कुरहना गांव के पास रिंग रोड पर कुछ लोग लाठी-डंडा लेकर भारी वाहनों से वसूली करते हैं। इस शिकायत पर पुलिस सक्रिय हुई और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी दीपक यादव ने स्वीकार किया कि वह कई दिनों से भारी वाहनों से वसूली कर रहा था।

उसने बताया कि वसूली से मिली रकम से वह अपने महंगे शौक पूरे करता था। पुलिस की नजर में आने के बाद वह चोरी-छिपे वसूली करने लगा था। अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में अलीनगर थानाध्यक्ष निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, अनिल कुमार यादव, अनिल पासवान और दीपक त्रिपाठी शामिल रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments