Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशरीवा में बीच चौराहे पर मारपीट का वीडियो: बाइक और कार...

रीवा में बीच चौराहे पर मारपीट का वीडियो: बाइक और कार की टक्कर के बाद डॉक्टर ने युवक को पीटा; पुलिस बोली- शिकायत नहीं मिली – Rewa News


किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की इसलिए कोई कार्रवाई नहीं।

रीवा में बीच सड़क मारपीट की एक और घटना सामने आई है। धोबिया टंकी चौराहे पर रविवार दोपहर बाइक और कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और कार चला रहे कथित डॉक्टर ने बाइक सवार युवक पर थप्पड़ों की ब

.

घटना का वीडियो राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि विवाद के दौरान डॉक्टर कहे जा रहे व्यक्ति ने बीच चौराहे पर युवक की पिटाई की।

हादसे से शुरू हुआ विवाद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और कार की मामूली टक्कर हुई थी। इसके बाद बाइक सवार ने डॉक्टर से बहस शुरू कर दी। जवाब में डॉक्टर ने हाथ छोड़ दिया और मारपीट शुरू कर दी। करीब 2-3 मिनट तक चौराहे पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मामूली टक्कर के बाद बहस हुई, डॉक्टर ने हाथ छोड़ा।

पुलिस बोली- शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई होगी घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। वहीं, अमहिया पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है। यदि कोई आवेदन आता है तो जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना रीवा शहर में सड़क पर बढ़ रही झड़पों और कमजोर कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है। इससे पहले शनिवार रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में भी मारपीट की घटना हो चुकी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments