Last Updated:
बॉलीवुड का रूस के मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग और कजान में जबरदस्त क्रेज है, जहां फैन क्लब, डांस ग्रुप और कजान बॉलीवुड फेस्टिवल भारतीय कल्चर को लोकप्रिय बना रहे हैं.
नई दिल्ली: रूस में आज भी बॉलीवुड की धाक बनी हुई है. चाहे मास्को की चहल-पहल वाली सड़कें हों, सेंट पीटर्सबर्ग की ऐतिहासिक जगहें हों या कजान की सांस्कृतिक धरोहर, भारतीय फिल्मों के चाहने वाले हर जगह मिल जाते हैं. 1990 के दशक में सोवियत संघ टूटने के बाद, भारतीय सिनेमा रूस में जोर पकड़ने लगा. उस वक्त हॉलीवुड फिल्मों के बीच भारतीय फिल्मों ने अपनी अलग पहचान बनाई थी.
इन फिल्मों की रंगीन झलकियां, इमोशनल कहानियां और यादगार गाने रूसियों के दिल में बस गए. आज के जमाने में भी भारतीय सिनेमा के प्रति यह प्यार और बढ़ गया है. मास्को में बॉलीवुड के दीवानों का जोश देखने लायक है. यहां कई फैन क्लब हैं, जहां लोग अक्सर मिलते हैं और अपनी पसंदीदा फिल्मों और सितारों पर चर्चा करते हैं. जैसे ‘मास्को बॉलीवुड फैन क्लब’ हर महीने हिंदी फिल्में दिखाता है और उन पर बातें करता है. क्लब में युवा और बुजुर्ग दोनों ही शामिल होते हैं. युवा खासकर बॉलीवुड के नए गानों और डांस स्टाइल को पसंद करते हैं, जबकि बुजुर्ग पुराने हीरो और क्लासिक फिल्मों की यादें ताज़ा करते हैं. यह न सिर्फ फिल्मों के प्रति प्यार को बढ़ाता है, बल्कि रूस और भारत के सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करता है.
भारतीय कल्चर के प्रति खास आकर्षण
सेंट पीटर्सबर्ग में बॉलीवुड का असर थोड़ा अलग है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, यहां लोग सिर्फ फिल्में देखने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि बॉलीवुड के गानों और डांस की प्रैक्टिस भी करते हैं. ‘सेंट पीटर्सबर्ग डांस ग्रुप’ इसका अच्छा उदाहरण है. यह ग्रुप न सिर्फ अपने शहर में, बल्कि अन्य रूसी शहरों में भी परफॉर्म करता है. ग्रुप के मेंबर बॉलीवुड गानों के डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस करते हैं. इन डांस ग्रुप्स के परफॉर्मेंस में रंग-बिरंगे कपड़े और जोश भरा अंदाज देखने को मिलता है, जो रूसियों में भारतीय संस्कृति के प्रति खास आकर्षण पैदा करता है.
मनाया जाता है बॉलीवुड सिनेमा फेस्टिवल
कजान में बॉलीवुड का क्रेज और भी ज्यादा है. यहां बॉलीवुड सिनेमा फेस्टिवल होता है, जिसमें नई और पुरानी दोनों तरह की भारतीय फिल्में दिखाई जाती हैं. फेस्टिवल में फिल्में दिखाने के अलावा कलाकारों से बातचीत, सवाल-जवाब सत्र और संगीत प्रोग्राम भी होते हैं. जैसे 2022 में हुए कजान बॉलीवुड फेस्टिवल में चार दिन तक अलग-अलग फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई और हजारों लोग शामिल हुए. फेस्टिवल में आए लोग न सिर्फ फिल्मों का लुत्फ उठाते हैं, बल्कि भारतीय खाने और संस्कृति से भी रूबरू होते हैं.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

