Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडरेखा की सौतन कहलाती थी ये एक्ट्रेस, परिवार से बगावत कर 2-2...

रेखा की सौतन कहलाती थी ये एक्ट्रेस, परिवार से बगावत कर 2-2 बार भागकर रचाई शादी, फैंस ने सरेआम फाड़ दिए थे कपड़े!


Last Updated:







हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस जिसने इंडस्ट्री के तकरीबन हर बड़े स्टार के साथ काम किया. करियर में कुछ क्लासिक फिल्मों का हिस्सा भी रही, लेकिन जल्द ही गुमनामी में खो गई. इस एक्ट्रेस को रेखा की सौतन के त…और पढ़ें

नई दिल्ली. 70-80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी ने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया् था. फिल्म गोलमाल, शान, खट्टा मीठा और दादा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने काम से उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन जल्द ही वह गुमनामी के अंधेरे में खो गई थीं.

बिंदिया गोस्वामी 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक रहीं. अपनी फिल्मों से उन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन एक बार एक फैन ने भरी भीड़ में ऐसी हरकत कर दी, उनका सारा ड्रेस फट गया था.

बिंदिया गोस्वामी का करियर भले ही छोटा रहा, लेकिन उन्होंने अपने समय के कई सुपरस्टार्स संग परदे पर रोमांस किया. रेखा और बिंदिया तो एक ही सुपरस्टार से दिल लगा बैठी थी. इतना ही नहीं बिंदिया तो रेखा की सौतन भी कहलाती थीं. क्योंकि दोनों ही विनोद मेहरा पर दिल हार बैठी थीं.

बिदिंया ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, अमोल पालेकर, राजेश खन्ना और सुनील दत्त जैसे कई स्टार के साथ काम किया था. महज 14 साल की उम्र में फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पर उनकी फोटो छपी थी.

दावा किया जाता है कि बिंदिया जब 18 साल की थीं,उसी वक्त उन्होंने विनोद मेहरा संग ब्याह रचा लिया था. लेकिन 4 साल बाद दोनों के झगड़े होने लगे और बढ़ती दूरियों को देखते हुए दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था.

इसके बाद बिंदिया की नजदीकियां जेपी दत्ता संग बढ़ने लगी थी. बिंदिया के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन बिंदिया और जेपी दत्ता एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करने लगे थे दोनों ने उनके खिलाफ जाकर भागकर शादी रचाई थी.

साल 2018 में ‘फिल्मफेयर’ को दिए इंटरव्यू में बिंदिया ने खुलासा किया था कि अपनी एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान उन्होंने लेस वाला वेलवेट का गाउन पहना था. लेकिन भीड़ में किसी मनचले ने पीछे से उनका ड्रेस खींच दिया जो खींचते ही फट गया.इसके बाद उनकी पूरा पिछला हिस्सा दिखने लगा था. उस वह इतनी डर गई थीं कि उस किस्से को वह कभी भूल नहीं पाती.

बता दें कि बिंदिया ने साल 1976 में फिल्म जीवन ज्योति से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन असली पहचान उन्हें फिल्म खट्टा मीठा से मिली थी. इसके अलावा ब्लॉकबस्टर फिल्म गोलमाल, दादा ने तो उन्हें इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस बना दिया था. शशि कपूर के साथ और अमिताभ के साथ उन्होंने फिल्म शान में भी काम किया था.

homeentertainment

रेखा की सौतन कहलाती थी ये एक्ट्रेस, परिवार से बगावत कर 2-2 बार भागकर रचाई शादी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments