Thursday, July 31, 2025
Homeबॉलीवुडरेखा ने रिजेक्ट की फिल्म, ऋषि कपूर की हीरोइन के हाथ लगी...

रेखा ने रिजेक्ट की फिल्म, ऋषि कपूर की हीरोइन के हाथ लगी ब्लॉकबस्टर, विनोद खन्ना का साथ पाकर रातोंरात बनी सुपरस्टार


Last Updated:

साल 1989 में सिनेमाघरों में एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी, जिसमें रेखा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली थी. लेकिन रेखा ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद फिल्म श्रीदेवी के हाथ लगी. ऋषि कपूर और विनोद खन्ना के साथ उन…और पढ़ें

फिल्म में बनी थी विनोद खन्ना की हीरोइन

हाइलाइट्स

  • फिल्म में विनोद खन्ना को कास्ट करना आसान नहीं था.
  • फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में नजर आए थे.
  • यश चोपड़ा ने जिद पर अड़कर बनाई थी फिल्म.
नई दिल्ली. हिट की गारंटी कहलाने वाले यश चोपड़ा साल 1989 में एक अलग जॉनर की लव ट्रायंगल फिल्म लेकर आए थे.फिल्म में विनोद खन्ना को बड़ी मिन्नतों से कास्ट किया गया था.लेकिन क्या आप जानते हैं किकभी रेखा इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं.

8 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 27.2 करोड. यश चोपड़ा अपनी रोमांटिक-लव-स्टोरी फिल्मों से जाने जाते थे. उन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और शाहरुख खान को लेकर कई रोमांटिक फिल्में बनाई हैं. उनकी ये फिल्में हिट भी हुई हैं. साल 1989 में रिलीज हुई चांदनी के बारे में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ सोचा फिल्म तो हिट हुई ही, फिल्म के सभी गाने भी चार्टबस्टर साबित हुए थे.

माधुरी दीक्षित का हीरो, जिसका डांस देख सरोज खान की अटक गई थी सांस, जिद के चलते लता मंगेशकर के सामने हुआ था शर्मिंदा

रेखा ने रिजेक्ट कर दी थी ब्लॉकबस्टर

यश चोपड़ा साल 1981 में अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर फिल्म सिलसिला लेकर आए थे. इसके बाद वह चादंनी में भी रेखा को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने यश चोपड़ा को श्रीदेवी को कास्ट करने का सुझाव भी दिया था. रेखा का मानना था कि ये रोल किसी नई और यंग लड़की को करना चाहिए. इस फिल्म से यश के बेटे आदित्य ने भी काफी कुछ सीखा था.. इसके बाद आदित्य ने साल 1995 में शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बनाई थी.

chandni
ऋषि कपूर के साथ श्रीदेवी ने कई हिट दी हैं.

विनोद खन्ना को मुश्किल से किया था कास्ट

फिल्म में विनोद खन्ना का ललित वाला किरदार तो उस दौर के कई बड़े स्टार ने रिजेक्ट कर दिया था. क्योंकि सभी को लगता था कि ये रोल काफी छोटा है. इसलिए कोई इसे करने को राजी नहीं था. लेकिन एक्शन स्टार विनोद खन्ना ने यश का ये प्रपोजल एक्सेप्ट किया. लोगों को लगा एक्शन हीरो को ऐसे पेश करने में फिल्म के फ्लॉप होने के चांस है. लेकिन यश चोपड़ा की जिद ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना दिया. इस फिल्म के बाद श्रीदेवी के करियर को तो जैसे पंख लग गए थे.

बता दें कि आज चांदनी न सिर्फ हिट फिल्म है, बल्कि कल्ट क्लासिक मानी जाती है. ये यश चोपड़ा की जिद ने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया. फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में वह विनोद खन्ना की मंगेतर के रोल में भी नजर आई थीं.

homeentertainment

रेखा ने रिजेक्ट की फिल्म, ऋषि कपूर की हीरोइन के हाथ लगी ब्लॉकबस्टर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments