Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडरेखा संग इंडिया गेट घूम रहे थे अमिताभ बच्चन, जया घर बैठे...

रेखा संग इंडिया गेट घूम रहे थे अमिताभ बच्चन, जया घर बैठे पति की याद में गा रही थीं दर्दभरा ये गाना


 

अमिताभ बच्चन और रेखा का अफेयर किसी से छुपा नहीं है. दोनों की स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ केमेस्ट्री और बॉन्डिंग काफी अट्रैक्टिव थी, जिसकी अक्सर चर्चा होती थी. जया बच्चन भी इससे आहत थीं. इसके बारे में कई इंटरव्यूज और रिपोर्ट्स में दावा किया गया है. लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जिसमें रेखा और अमिताभ की लव स्टोरी देखने को मिलती है और जया पत्नी होते हुए भी कुछ नहीं कर पातीं. फिल्म के एक गाने में अमिताभ को रेखा संग दिल्ली के इंडिया गेट समेत कई खूबसूरत लोकेशंस पर घूमते और रोमांस करते हुए देखा जा सकता है, जबकि जया एक कमरे में उदास हैं और गाना गा रही हैं. ये सींस फिल्म ‘सिलसिला’ के सॉन्ग ‘जो तुम तोड़ो पिया’ है. गाने में रेखा और अमिताभ रोमांस कर रहे हैं. जया दर्दभरा यह गाना गा रही हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos

रेखा संग इंडिया गेट घूम रहे थे अमिताभ, जया घर बैठे गा रही थीं दर्दभरा गाना



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments