Last Updated:
Kartik Maharaj News: कलकत्ता हाईकोर्ट संन्यासी कार्तिक महाराज की बलात्कार के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की उस याचिका पर विचार करने को तैयार हो गया है, जिसमें ‘बंद कमरे में’ सुनवाई करने का अनुरोध किया …और पढ़ें
संन्यासी कार्तिक महाराज ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- कलकत्ता हाईकोर्ट ने कार्तिक महाराज की याचिका पर विचार किया.
- मामले की अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी.
- कार्तिक महाराज ने प्राथमिकी रद्द करने की मांग की.
कार्तिक महाराज के नाम से प्रसिद्ध स्वामी प्रदीप्तानंद को इस वर्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्वामी प्रदीप्तानंद ने एक महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है, जिसने पुलिस शिकायत में दावा किया है कि यह घटना 2013 में हुई थी.
इसके बाद जस्टिस सेनगुप्ता ने कार्तिक महाराज को इस संबंध में औपचारिक आवेदन करने की स्वतंत्रता प्रदान की. याचिकाकर्ता को शुक्रवार तक आवेदन करने का निर्देश देते हुए अदालत ने राज्य सरकार से कहा कि यदि कोई जवाब हो तो वह सोमवार तक दाखिल करे. हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले पर सोमवार को विचार किया जाएगा.
कार्तिक महाराज को मुर्शिदाबाद जिले की बेलडांगा पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में एक जुलाई को तलब किया था. हालांकि, वह उपस्थित नहीं हुए और इसके बजाय उन्होंने उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें