Tuesday, July 29, 2025
Homeटेक्नोलॉजीरेलवे की बड़ी कार्रवाई, बंद किए 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट, जानें वजह

रेलवे की बड़ी कार्रवाई, बंद किए 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट, जानें वजह


Image Source : FILE PHOTO
आईआरसीटीसी

भारतीय रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट बंद कर दिए हैं। ये जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ससंद को दी है। मानसूत्र सत्र के दौरान राज्यसभा में बोलते हुए रेल मंत्री ने इसके अलावा तत्काल के नए नियमों से भी सदन को अवगत कराया। दलालों द्वारा फर्जी टिकट बुकिंग को रोकने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि आम यात्रियों को बेहतर ट्रैवल एक्सपीरियंस मिल सके।

2.5 करोड़ अकाउंट बंद

केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि टिकट बुकिंग सिस्टम में हो रही गड़बड़ी और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए IRCTC ने 2.5 करोड़ के करीब यूजर आईडी ब्लॉक कर दिया है। सदन को दी गई जानकारी में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डेटा एनालिसिक के दौरान यह पता चला कि करोड़ों यूजर आईडी फर्जी जानकारियों का इस्तेमाल करके बनाई गई है, जिसके बाद उन पर एक्शन लिया गया है। तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए यह कार्रवाई की गई है, ताकि आम यात्रियों को असुविधा न हो सके।

तत्काल के लिए नया नियम

तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करते हुए रेलवे ने OTP बेस्ड वेरिफिकेशन शुरू कर दी है। साथ ही, आधार लिंक्ड IRCTC अकाउंट के जरिए ही टिकट बुकिंग की जा सकेगी। इससे फर्जी तत्काल टिकट पर पाबंदी लगाई जा सकेगी। तत्काल टिकट बुकिंग का यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू कर दिया गया है। रेल मंत्री ने सदन में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेलवे में 89% टिकट अब ऑनलाइन बुक होते हैं। नया नियम लागू होने से IRCTC वेबसाइट और ऐप में आधार वेरिफाइड यूजर ही अब टिकट बुक कर पाएंगे।

रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ऑफलाइन टिकट बुकिंग काउंटर (PRS) पर भी अब ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कार दी गई है। रेल यात्री अब UPI के जरिए ऑफलाइन चैनल से भी टिकट बुक कर सकते हैं। साथ ही, ट्रेन में भीड़ को देखते हुए वेटिंग टिकट को भी लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। वेटिंग लिस्ट लंबी होने पर ट्रेन में अतिरिकत कोच जोड़े जाते हैं या फिर वैकप्लिक ट्रेन और अपग्रेडेशन स्कीम का ऑप्शन यात्रियों को उपलब्ध कराया जाता है।

यह भी पढ़ें –

OnePlus के 7100mAh बैटरी वाले लेटेस्ट फोन की कीमत धड़ाम, मिल रहा हजारों रुपये सस्ता





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments