सांकेतिक फोटो
अगर आप रेलवे में एक जूनियर इंजीनियर बनने की चाह रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जेई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे में एक जूनियर इंजीनियर को कितनी सैलरी मिलती है? अगर आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए इस विवरण से अवगत होंगे।
रेलवे जूनियर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?
जानकारी के अनुसार, रेलवे में जूनियर इंजीनियर को शुरुआत में 35400 रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा कई और भत्ते भी मिलते हैं।
क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
आरआरबी जेई भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं, जोकि इसके लिए लास्ट डेट है।
कितने पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2569 पदों को भरा जाएगा। इसमें जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक एवं धातुकर्म सहायक के पद शामिल हैं।
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगाय़
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो ओपन हो जाएगी।
- अब उम्मीदवार अपने आपको पहले रजिस्टर करें।
- इसके बाद अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट करें।
- इसके बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी कैंडिडेट्स को 500 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। बता दें कि बोर्ड सीबीटी 1 में उपस्थित होने पर, लागू बैंक शुल्क काटकर ₹400 वापस कर देगा।
ये भी पढ़ें-

