Monday, December 1, 2025
Homeदेशरैपिडो राइडर, रॉयल वेडिंग, ₹331 करोड़! सबसे बड़ा सवाल-कांग्रेस कनेक्शन क्या?

रैपिडो राइडर, रॉयल वेडिंग, ₹331 करोड़! सबसे बड़ा सवाल-कांग्रेस कनेक्शन क्या?


Last Updated:

Royal Wedding ED Investigation: ED ने खुलासा किया है कि एक रैपिडो ड्राइवर के बैंक खाते में 8 महीनों में ₹331 करोड़ जमा हुए और उदयपुर के ताज अरावली में हुई एक हाई-प्रोफाइल शादी के भुगतान भी इसी खाते से किए गए. मामला 1xBet सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़ता दिख रहा है. ED इस मनी ट्रेल को एक राजनीतिक परिवार से जुड़े नाम तक जांच रही है.

ED ने एक रैपिडो ड्राइवर के खाते में ₹331 करोड़ के लेन-देन और उदयपुर की भव्य शादी के पेमेंट का खुलासा किया है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: एक तरफ दिनभर बाइक पर सवार होकर सवारी ढोने वाला एक साधारण रैपिडो ड्राइवर, और दूसरी तरफ उदयपुर के ताज अरावली में करोड़ों की भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग. ED के अधिकारियों के मुताबिक यह मामला किसी क्राइम-थ्रिलर जैसा मोड़ ले चुका है. क्योंकि जिस खाते से इतनी बड़ी रकम घूमकर निकली, वह न दूल्हा-दुल्हन का था, न उनके रिश्तेदारों का. बल्कि एक गरीब बाइक राइडर का था जो रोजाना 500–600 रुपए कमाता है.

जांच में सामने आया कि 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच इस ड्राइवर के खाते में ₹331.36 करोड़ रुपए जमा हुए. ED का दावा है कि यह पूरा ट्रांजैक्शन नेटवर्क गैरकानूनी 1xBet सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी सर्किट से आया हो सकता है. मामला और दिलचस्प तब हुआ जब यह पता चला कि उदयपुर में नवंबर 2024 में हुई एक हाई-प्रोफाइल शादी का लगभग ₹1 करोड़ रुपए से ज्यादा भुगतान इसी खाते से किया गया.

कौन है वह राजनीतिक चेहरा जिससे ED जोड़ रही है मामले को?

जांच के केंद्र में आया नाम है राजस्थान/गुजरात से जुड़े स्थानीय युवा कांग्रेस नेता आदित्य जुला का. जांच सूत्रों के अनुसार-

  • शादी आदित्य जुला से जुड़ी बताई जा रही है.
  • उनके परिवार का राजनीतिक इतिहास भी लंबा बताया गया है.
  • ED यह जांच रही है कि ड्राइवर के खाते का उपयोग क्यों किया गया.

अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि रैपिडो राइडर का इस शादी से कोई भी संबंध नहीं था, फिर भी उसके खाते से लाखों-करोड़ों की पेमेंट गई.

जांच एक राजनीतिक परिवार तक पहुंच रही है.

ED ने कैसे पकड़ा यह पूरा मनी ट्रेल?

जांच में सामने आए कई अहम बात-

  • ड्राइवर के खाते में अचानक असामान्य लेन-देन.
  • भारी रकम विभिन्न अज्ञात स्रोतों से आना.
  • 1xBet नेटवर्क से जुड़े डिजिटल पेमेंट चैनल.
  • आलीशान शादी के होटल और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को भुगतान.
  • ड्राइवर की तरफ से बिना सवाल किए खाते का उपयोग होने देना.
  • ED ने इस प्रक्रिया को ‘फाइनेंशियल लेयरिंग’ की आशंका बताया है.

कैसे हुआ खुलासा?

ED ने ताज अरावली होटल के पेमेंट रिकॉर्ड खंगाले. उदयपुर की इस शादी में-

  • डेकोरेशन
  • होटल बुकिंग
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • मेहमानों के स्टे
  • लक्जरी फ्लीट

जैसी कई सेवाओं का भुगतान ड्राइवर के खाते से किया गया बताया गया. अधिकारियों के अनुसार यह शादी कई करोड़ के बजट में हुई थी और पेमेंट की प्रक्रिया एक ‘वेल-ऑर्गनाइज्ड शैडो सिस्टम’ की तरह दिखाई देती है.

ED की जांच: अब फोकस क्यों बढ़ा?

  1. ₹331 करोड़ का लेन-देन गरीब ड्राइवर की प्रोफ़ाइल से मेल नहीं खाता.
  2. मनी फ्लो सीधे–सीधे सट्टेबाजी नेटवर्क के पैटर्न जैसा दिख रहा है.
  3. ड्राइवर ने बड़ी रकम अपने खाते से निकलने पर कोई ऐतराज नहीं जताया.
  4. शादी में किए गए भुगतान की पुष्टि होटल रिकॉर्ड से हुई.
  5. जांच एजेंसी का मानना है कि लेयरिंग के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग संभव है.

क्या थी ड्राइवर की भूमिका?

ED अधिकारियों ने पाया कि ड्राइवर का न तो शादी के परिवार से संबंध था और न ही वह शादी में मौजूद था. जांचकर्ताओं के मुताबिक उसका खाता “पास-थ्रू चैनल” की तरह इस्तेमाल हुआ. यह भी माना जा रहा है कि एक डर या लालच के चलते खाते का उपयोग हो सकता है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी चल रही है.

जांच आगे कैसे बढ़ रही है?

ED ने खाते के सभी डिजिटल ट्रेल, वॉलेट, पेमेंट गेटवे और संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं. आने वाले दिनों में-

  • 1xBet के संदिग्ध पेमेंट नेटवर्क
  • इवेंट कंपनियों के ट्रांजैक्शन
  • और संबंधित राजनीतिक संपर्क की गहन जांच होने की संभावना है.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

रैपिडो राइडर, रॉयल वेडिंग, ₹331 करोड़! सबसे बड़ा सवाल-कांग्रेस कनेक्शन क्या?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments