Last Updated:
Saiyaara Movie Review : बॉलीवुड की नई रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा की कैमिस्ट्री ने दर्शकों को प्रभावित किया है. निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म गाजियाबाद में हाउसफुल जा रही है.
फिल्म की कहानी कृष कपूर (अहान पांडे) नामक एक उभरते संगीतकार और वाणी (अनीत पड्डा) नामक प्रतिभाशाली गीतकार के इर्द‑गिर्द घूमती है. जब वे मिलते हैं, तो एक गहरी भावनात्मक यात्रा शुरू होती है. जिसमें प्यार, दर्द, कला और संग्रथन की कसौटी होती है. दोनों किरदारों की बनावट जीवन‑समान लगती है और उन्होंने अपनी भूमिका में वास्तविकता भरा है.
गाजियाबाद के थिएटरों में यह पिक्चर हाउसफुल जा रही है. स्थानीय दर्शक दिव्यांशु ने बताया कि फिल्म को 10 में से 9 अंक देंगे और इसमें रोमांटिक स्टोरी बिल्कुल अलग और नई लगी. वहीं तान्या अग्रवाल ने बताया कि गाना ‘सैयारा’ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और फिल्म का एंडिंग ऐसा था कि उसे देखकर कुछ लड़कियों को गूज़ बंप्स तक आ गए. वहीं आयुषी ने बताया कि एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि फिल्म से उठकर निकल आएं. क्योंकि हर सीन में कुछ न कुछ महसूस होता रहा. इस वर्ष की बेस्ट रोमांटिक मूवी होने का उन्हें भरोसा है. थिएटर से निकलते हुए कई दर्शकों ने इसे दिल को छू लेने वाली कहानी बताया. युवाओं को फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और रोमांटिक सीन्स बेहद पसंद आए. कुछ ने कहा, ऐसा लगा जैसे अपनी ही कहानी परदे पर देख रहे हों. फैमिली ऑडियंस को भी फिल्म की सादगी और इमोशनल टच खूब भाया। खास बात ये रही कि दर्शकों ने गानों को बार-बार सुनने लायक बताया. मूवी को हर वर्ग से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.