Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यगुजरातरोहतक में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी में 3 काबू: शेयर ट्रेडिंग...

रोहतक में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी में 3 काबू: शेयर ट्रेडिंग का दिया झांसा; फर्जी प्रोफिट दिखाया, गुजरात जेल से लाई पुलिस – Rohtak News


रोहतक में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

रोहतक जिले में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 52 लाख रुपए की हुई धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस ने काबू किया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 9 दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस मामले में रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछता

.

साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि हाल सनसिटी हाइट सेक्टर-36 निवासी विजय की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि विजय थोड़ा बहुत शेयर मार्केटिंग का काम करता है। विजय के पास मीना के नाम से वॉट्सऐप मैसेज आया, जिसमें विजय को ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग सीखने बारे बताया। विजय ने उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वाइन की।

एसएचओ कुलदीप ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 को विजय को रेट फाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयर के लिए 10 लाख रुपए जमा करने बारे कहा। विजय ने रुपए भेजने पर पोर्टल पर शेयर 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा दिखाने लगे। बाद में विजय से सैफ इंश्योर वेल्थ के अकाउंट में 1 करोड़ 22 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी।

विजय को अकाउंट में दिखाया 2 करोड़ 23 लाख का प्रॉफिट एसएचओ कुलदीप ने बताया कि आरोपियों ने अकाउंट में विजय को प्रॉफिट दिखाकर 2 करोड़ 23 लाख रुपए दिखाए। विजय ने उनकी बातों में आकर कुल 1 करोड़ 52 लाख ट्रांसफर कर दिए। विजय ने अपने रुपए निकालने चाहे तो उसकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया। विजय ने कॉल किया तो मोबाइल नम्बर बंद मिला।

इन स्थानों से गिरफ्तार किए आरोपी पीएसआई प्रतीक ने 10 सितंबर को आरोपी इफ्तिखार निवासी बड़ोदरा गुजरात, सोवन निवासी कोलकाता बोरीसा सीलपाडा पश्चिम बंगाल और सोमनाथ निवासी केनिंग टाउन मिठाखाली पश्चिम बंगाल को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। आरोपियों के खिलाफ गुजरात में मामले दर्ज है। आरोपी अन्य मामले में गिरफ्तार होकर राजकोट जेल गुजरात में बंद थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments