लखनऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कल्ली पश्चिम स्थित दक्षिणी जोन कार्यालय में डीसीपी निपुण अग्रवाल ने तीनों सर्किल के एसीपी के साथ क्राइम मीटिंग की। मंगलवार को दोपहर 4 बजे शुरू हुई यह मीटिंग करीब दो घंटे तक चली।
डीसीपी ने सर्किल वार अपराध की समीक्षा की। उन्होंने एसीपी से थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचना की प्रगति जानी। निर्देश दिए कि विवेचना में देरी न हो और समय पर अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाए। लंबित घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए।

कल्ली पश्चिम स्थित दक्षिणी जोन कार्यालय में डीसीपी निपुण अग्रवाल ने तीनों सर्किल के एसीपी के साथ क्राइम मीटिंग की।
अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए। महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाही के आदेश दिए। एसीपी और थानेदारों को कस्बों, मुख्य बाजारों, चौराहों और गांवों में पैदल मार्च कर जनता से संवाद स्थापित करने को कहा।
डीसीपी ने वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने के निर्देश दिए। वांछित और जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया। रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
मीटिंग में ADCP अमित कुमावत, एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, एसीपी कृष्णा नगर विकास कुमार पांडे और एसीपी गोसाईगंज ऋषभ रूण वाल मौजूद रहे।
डीसीपी ने स्पष्ट किया कि थाना कर्मियों द्वारा लापरवाही या अन्य किसी तरह की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थानेदारों को अपनी कार्य शैली में सुधार लाने की हिदायत दी।