डीजीपी ने पौधरोपण के साथ सभी पुलिस कर्मियों को एक पेड़ लगाने को कहा।
लखनऊ पुलिस लाइन में “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण अभियान के तहत बुधवार को डीजीपी राजीव कृष्णा, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर समेत पुलिस अधिकारियों ने पौधरोपण किया। डीजीपी ने पौधरोपण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, कि माँ और प्रकृति दोनों ही जीवनदा
.
पुलिस विभाग 8 हजार पौधे लगाएगा
पुलिस लाइन में पौधरोपड़ करते पुलिस अधिकारी।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस अभियान के तहत लखनऊ कमिश्नरेट के सभी थानों और पुलिस लाइन परिसरों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में करीब 8000 पौधों को रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें पारा, मोहनलालगंज और नगराम थाना में 800-800 पौधों का रोपण कर हरा-भरा किया जा रहा है। वहीं थाना आशियाना में 700 और दुबग्गा थाना में 500 पौधों का रोपण किया जा रहा है।