लखनऊ में पसमांदा मुस्लिम समाज ने परमवीरचक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल कय्यूम अंसारी को श्रद्धांजलि दिया । इस अवसर पर पसमांदा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर अनीस मंसूरी ने कहा कि ये दोनों हमारे हीरो ह
.
अनीस मंसूरी ने कहा कि पसमांदा मुसलमानो को अपने पूर्वजों पर फ़ख्र है। अपनी जान की चिंता किए बिना देश के लिए प्राण निछावर कर दिया। पसमांदा समाज हमेशा देश समाज के लिए समर्पित रहा है । हम अपने पूर्वजों की जितनी प्रशंसा करें कम है। जिन्होंने पिछड़े मुसलमानो के दर्द को समझा और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिये संघर्ष किया। वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान की टैंकों को बर्बाद करके जो इतिहास लिखा वह हमेशा के लिए अमर है।
अनीस मंसूरी ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद और अब्दुल कय्यूम अंसारी समाज के लिए मिसाल है। हम अपने युवाओं से कहेंगे कि उनकी जीवनी को पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा इनके संदेश को दूसरों तक पहुंचाने का प्रयास करें। युवाओं की सोच हमेशा राष्ट्र समर्पित और समाज समर्पित होनी चाहिए। युवाओं की अच्छी सोच से ही समझ में क्रांति आती है और बदलाव होते हैं। ये पूरे भारत के लिए प्रेरणा स्रोत है। इनका जीवन संघर्ष और बलिदान ने भारत इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अपनी जगह बनाई है। एक ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए, तो दूसरे ने सामाजिक और राजनीतिक चेतना की मशाल जलाकर समाज को नई दिशा दी। इन दोनों महान सपूतों को हमारा सलाम।