लखनऊ में चल रहे यातायात माह के तहत पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। शहरभर में कुल 2487 चालान काटे गए। इनमें सबसे ज्यादा 1275 चालान दोपहिया चालकों के हेल्मेट न प
.
इसके अलावा तीन सवारी बैठाने पर 187 चालान, बिना बीमा के चलने वाले वाहनों पर 27 चालान, और रॉन्ग साइड चलने वाले चालकों पर 44 चालान किए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई भी जारी रहेगी।
बड़ा इमामबाड़ा और घंटाघर परिसर में हुआ विशेष कार्यक्रम
कार्रवाई के साथ ही लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने सुगम सड़क, सुरक्षित यात्रा थीम के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए। बड़ा इमामबाड़ा और घंटाघर परिसर में हुए कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। जगत जननी विद्यालय, हरदोई के बच्चों ने भी इसमें भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा सिर्फ चालान की बात नहीं, बल्कि यह जीवन की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इस मौके पर लोगों को यातायात नियमों से संबंधित पैंफलेट भी वितरित किए गए।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस का संदेश
पुलिस ने अपील की है कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेल्मेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं, गलत दिशा में वाहन न चलाएं और सड़क पर अनुशासन बनाए रखें। अधिकारी ने कहा,“यातायात नियमों का पालन करने से न सिर्फ चालान से बचा जा सकता है बल्कि खुद और दूसरों की जान भी सुरक्षित रहती है
।”

