उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से 30900 पदों की भर्ती परीक्षा को लेकर लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। शहर में 1 और 2 नवम्बर को दो चरणों में परीक्षा का आयोजन होगा।
.
परीक्षा में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) जैसे पद के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी शुक्रवार शाम को ही लखनऊ पहुंचने लगे। चारबाग रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थी।
33000 से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल
लखनऊ में परीक्षा के लिए दो चरणों में केंद्र बनाए गए हैं। 1 नवम्बर को 47 केंद्रों पर 20036 अभ्यर्थी, जबकि 2 नवम्बर को 35 केंद्रों पर 13595 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में आयोजन होगा।
जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ और अव्यवस्था रोकने के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। साथ ही केंद्रों पर पेपर लीक या किसी तकनीकी गड़बड़ी से बचने के लिए कड़ी डिजिटल निगरानी की जा रही है।
सीसीटीवी से रियल टाइम मॉनिटरिंग
लखनऊ की नोडल अधिकारी जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योति गौतम ने बताया- परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रत्येक केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली लगाई गई है।किसी भी प्रकार की नकल या प्रॉक्सी एंट्री की संभावना न रहे। इन मशीनों की जांच और संचालन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम, और रियल टाइम मॉनिटरिंग यूनिट लगाई गई हैं, जिनकी फीड सीधे कंट्रोल रूम से देखी जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई के लिए निरीक्षण दल और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहेंगे।
प्रशासन और पुलिस दोनों सतर्क
लखनऊ के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ या बाहरी हस्तक्षेप न हो। साथ ही अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें, मोबाइल फोन, घड़ी या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को न लाएं और केवल आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं।


