Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशलखनऊ में सोलर प्लांट का लोकार्पण: पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा...

लखनऊ में सोलर प्लांट का लोकार्पण: पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बोले – आर.एस.एस आगामी 100 वर्षों की आवश्यकताओं पर करता है कार्य – Lucknow News


लखनऊ53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) आगामी सौ वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्य करता है। उन्होंने यह बात लखनऊ में विद्या भारती द्वारा संचालित एक सभागार में 20 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का लोकार्पण करते हुए कही।

डॉ. शर्मा ने निराला नगर स्थित भावराव देवरस सभागार में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत इस सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया। यह सभागार विद्या भारती के संरक्षक ब्रह्मदेव शर्मा की प्रेरणा से भारतीय शिक्षा शोध संस्थान से संबद्ध है। उन्होंने सौर ऊर्जा को विद्युत व्यय कम करने का एक प्रभावी साधन बताया।

RSS विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन

डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर संघ परिवार के स्वयंसेवकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों ने कठिन परिस्थितियों में भी राष्ट्र सेवा के लक्ष्य को साधा है और बिना किसी श्रेय की अपेक्षा के सेवा कार्यों में लगे रहते हैं। डॉ. शर्मा ने संस्थान से जुड़ी अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि संघ ने सदैव दूरदर्शी सोच के साथ समाज निर्माण का कार्य किया है। उन्होंने RSS को विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बताया, जो सर्वाधिक शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का नेतृत्व करता है।

लोग तुष्टिकरण की राजनीति की दुकान खोले बैठे

विपक्षी दलों द्वारा संघ पर प्रतिबंध लगाने के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति की दुकान खोले बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस राजनीति में सांप्रदायिकता, जातिवाद और सनातन विरोध का जहर भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, और ऐसे वक्तव्य देने वाले लोगों का राजनीतिक पतन भी तेजी से हो रहा है।

ये लोग शामिल हुए

इस कार्यक्रम में आ. उमाशंकर , डॉ. एस.के. द्विवेदी, डॉ. शिव भूषण त्रिपाठी, प्रो. सुबोध कुमार, डॉ. राजीव सक्सेना, डॉ. विजय खत्री, डॉ. एस.के. पांडे, राजेंद्र, विजय शर्मा और निधि सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments