Sunday, July 27, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशललितपुर में बारिश से बेतवा नदी उफनाई: ललितपुर-अशोकनगर का संपर्क कटा,...

ललितपुर में बारिश से बेतवा नदी उफनाई: ललितपुर-अशोकनगर का संपर्क कटा, राजघाट पुल डूबा – Lalitpur News


कुंदन पाल | ललितपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ललितपुर में रात 10 बजे से फिर बारिश शुरू।

ललितपुर में दिनभर बारिश थमने के बाद रात 10 बजे से फिर बारिश शुरू हो गई है। बारिश के कारण जिले के 14 बांधों में पानी भर गए हैं। बांधों के ओवरफ्लो होने के चलते माताटीला, राजघाट, गोविंद सागर और शहजाद बांध के गेट शुक्रवार को खोलकर पानी की निकासी जारी रखी गई। माताटीला बांध के 20 गेट और राजघाट बांध के 12 गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।

इस पानी की निकासी के कारण बेतवा नदी उफान पर बह रही है। नदी में पानी बढ़ने से राजघाट में स्थित बेतवा नदी पर बना पुल पूरे दिन पानी में डूबा रहा। इसके परिणामस्वरूप ललितपुर का संपर्क मध्य प्रदेश के अशोकनगर से कट गया है।

संपर्क मार्ग बंद होने से मध्य प्रदेश जाने वाले वाहनों की लंबी कतार राजघाट में दिनभर लगी रही। गोविंद सागर बांध के गेट भी शुक्रवार की सुबह तक खुले रहे, जिससे शहजाद नदी भी उफान पर रही। शहजाद बांध के भी गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments