Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडलीड हीरो-हीरोइन पर भारी पड़े थे परेश रावल, किन्नर बन दिखाई दमदार...

लीड हीरो-हीरोइन पर भारी पड़े थे परेश रावल, किन्नर बन दिखाई दमदार अदाकारी, मनोज बाजपेयी भी पड़ गए थे हल्के


Last Updated:

परेश रावल बहुत ही प्रतिभाशाली कलाकार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक यादगार रोल किए हैं. साल 1997 में आई फिल्म में ‘तमन्ना’ में उन्होंने एक किन्नर का रोल निभाया था. पूजा भट्ट इसमें लीड एक्ट्रेस थीं और मेहश भट्ट इसके डायरेक्टर थे.अब पूजा ने इसे प्रोड्यूस किया था.

फिल्म ‘तमन्ना’ का पोस्टर.

मुंबई. 90 के दशक की बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट फिल्मी पर्दे से गायब हैं. लेकिन, खुद का ऑडियो पॉडकास्ट ‘द पूजा भट्ट शो’ होस्ट करती हैं और अलग-अलग हस्तियों के साथ नजर आती हैं. इस शो में सिर्फ बातचीत ही सुनाई देती है. अब एक्ट्रेस ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपनी पुरानी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पूजा भट्ट ने फिल्म ‘तमन्ना’ का अपना लुक शेयर किया है. पूजा ने कैप्शन में लिखा, “तमन्ना (1997) का मेरा एक पसंदीदा गाना… निर्माता के तौर पर मेरी पहली फिल्म, अनु मलिक हमेशा हमें दिल से निकला संगीत देने के लिए शुक्रिया.”

इस फिल्म में एक्ट्रेस ने मनोज बाजपेयी, शरद कपूर और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था. इस फिल्म में परेश रावल ने किन्नर का रोल प्ले किया था. उन्हें अपने रोल के लिए खूब सराहना भी मिली थी. पूजा के पोस्ट को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उनकी भी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं.

Screenshot
पूजा भट्ट का पोस्ट.

फैंस पूजा भट्ट से की ये डिमांड

कुछ यूजर्स एक्ट्रेस को दोबारा फिल्मों में वापसी करने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पूजा और भी फिल्में और वेबसीरीज करो, हमें तुम्हें स्क्रीन पर देखने का इंतजार है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “हर फिल्म में आप बेहद ही प्यारी लगती हैं, आपकी पुरानी फिल्में दिल को छू जाती हैं.” बता दें, पूजा भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘चुप’ में सनी देओल और दुल्कुर सलमान संग नजर आई थीं.

पूजा के शो पहले गेस्ट बने थे महेश भट्ट

एक्ट्रेस के ऑडियो पॉडकास्ट ‘द पूजा भट्ट शो’ की बात करें तो उनके पहले ही एपिसोड में पिता महेश भट्ट को देखा गया, जहां उन्होंने कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी. डायरेक्टर ने दर्दनाक किस्सा शेयर कर कहा कि एक लड़के ने कहा कि हम ये देखना चाहते हैं कि तुम हम में से हो या नहीं. ये सारे सवाल मेरी मां और पिता की वजह से पूछे गए थे.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

लीड हीरो-हीरोइन पर भारी पड़े थे परेश रावल, किन्नर बन दिखाई दमदार अदाकारी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments