अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने जगराओं में लैंड पूलिंग नीति का विरोध किया।
लुधियाना में आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने जगराओं में लैंड पूलिंग नीति का विरोध किया। लुधियाना-फिरोजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह नीति किसानों के खिलाफ साजिश बताई।
.
बादल ने आरोप लगाया कि यह नीति दिल्ली के बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई गई है। उन्होंने कहा कि इस नीति में शामिल जमीनों के मालिक न तो अपनी जमीन बेच सकते हैं और न ही उस पर लोन ले सकते हैं। किसान केवल खेती कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस स्कीम से बाहर निकलने के लिए एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को केजरीवाल की रबर स्टैंप बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब के आठ विभाग मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन चला रहे हैं। ये सीधे केजरीवाल को रिपोर्ट करते हैं। बादल ने आरोप लगाया कि आप सरकार अपने बचे डेढ़ साल में पैसे इकट्ठा करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और आप की कमान दिल्ली से चलती है। अकाली दल ही पंजाबियों की अपनी पार्टी है। बादल ने याद दिलाया कि पंजाब के 15 लाख में से साढ़े 13 लाख ट्यूबवेल कनेक्शन अकाली सरकार ने दिए थे। कार्यक्रम में अकाली कार्यकर्ताओं ने प्रधान बनने के बाद उनके पहले जगराओं दौरे पर स्वागत किया।
15 जुलाई को लुधियाना में डीसी दफ्तर के बाहर धरना देंगे मंच से बादल ने ऐलान किया कि अब वह डेढ़ साल तक घर नहीं बैठेंगे। हर गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को लुधियाना में डीसी दफ्तर के बाहर धरने से संघर्ष की शुरुआत होगी। उन्होंने लुधियाना विधानसभा क्षेत्र के सभी नेताओं से अपील की कि हर हलके से कम से कम 20 बसें धरना स्थल पर पहुंचें।
कोई भी नेता पर्सनल गाड़ी में न आए। खुद वह भी बस में वर्करों के साथ आएंगे। पूर्व विधायक एस आर कलेर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे ज्यादा से ज्यादा वर्करों के साथ धरने में पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सुखबीर बादल ने मंच पर ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन दीदार सिंह मलिक से भी मुलाकात की। मलिक पर कुछ दिन पहले केस दर्ज हुआ था। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। कार्यक्रम के बाद सुखबीर बादल गांव मलक पहुंचे। वहां उन्होंने मलक, अलीगढ़, पोना और अगवाड गुजरां गांवों के किसानों से लैंड पूलिंग स्कीम को लेकर चर्चा की।
इन गांवों की करीब 485 एकड़ जमीन इस स्कीम के तहत आ रही है। किसानों को संबोधित करते हुए बादल ने सहयोग की अपील की। इस मौके पर अकाली नेता गुरचरण सिंह ग्रेवाल, कमलजीत सिंह मल्ला, दीपेंद्र सिंह भंडारी, हरदेव सिंह बॉबी, दविंदरजीत सिंह सिद्धू, चंद सिंह डल्ला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।