Wednesday, January 14, 2026
Homeबॉलीवुडलेबर पेन में काम रही थी ये हीरोइन, डिलेवरी के 6 माह...

लेबर पेन में काम रही थी ये हीरोइन, डिलेवरी के 6 माह बाद किया खुलासा, कहा- न्यू मदर्स के लिए सपोर्टिव नहीं इंडस्ट्री


Last Updated:

राधिका आप्टे का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री न्यू मदर्स की जरूरतों के अनुकूल नहीं है, उन्होंने कहा कि छोटे बच्ची की मां होने के साथ लंबी शूटिंग को बैलेंस करना बेहद टफ है.

हाइलाइट्स

  • मां बनने के बाद इंडस्ट्री में राधिका को काम में आ रही दिक्कतें
  • अभिनेत्री ने बताया, मदरहुड के साथ मुश्किल है इंडस्ट्री के काम को कर पाना
  • राधिका ने कहा, उन्हें नहीं पता आगे वो कैसे बैलेंस करेंगी

नई दिल्लीः राधिका आप्टे भले ही बच्चे को जन्म देने के एक वीक बाद ही काम पर लौट आई हों, लेकिन वो यह स्वीकार करने वाली पहली महिला हैं कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उनके जैसी महिलाओं का सपोर्ट करने के लिए नहीं बना है. अपनी 6 महीने की बेटी की देखभाल करते हुए लंदन से बोलते हुए, आप्टे ने शोबिज में नई मदर्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर एक स्पष्ट दृष्टिकोण पेश किया है.

न्यू मदर्स के लिए सही नहीं इंडस्ट्री
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री न्यू मदर्स की जरूरतों के अनुकूल है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा है. मुझे नहीं पता कि मैं आगे चलकर इससे कैसे निपटूंगी.’ उनकी ये प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातृत्व को लेकर बातचीत जोर पकड़ रही है. इसी वीक, दीपिका पादुकोण के बारे में बताया गया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद ज्यादा मैनेजीरियल घंटों की अपील के चलते संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट छोड़ दी है. इस बीच, अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने एक ट्रेलर लॉन्च पर दावा किया कि 8 घंटे के वर्किंग डेज केवल मदर्स के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों के लिए भी सामान्य होता जा रहा है.

डिलेवरी से पहले दर्द में काम कर रही थीं राधिका
लेकिन राधिका इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं. उन्होंने बताया, ‘हमारे फिल्म इंडस्ट्री में काम करना वाकई मुश्किल है, क्योंकि हम आम तौर पर कितने घंटे फिल्म बनाते हैं और कितने समय तक हम बच्चे को नहीं देख पाते.’ इसलिए मुझे लगता है कि मुझे अभी इसका पता लगाना होगा.’ यह संघर्ष उनके लिए सिर्फ सैद्धांतिक नहीं है. राधिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया, लेबर पैन यानी प्रसव पीड़ा से एक दिन पहले एक राइटिंग ड्राफ्ट तैयार किया और प्रसव के एक वीक के भीतर वर्चुअल मीटिंग के लिए जूम कॉल पर वापस आ गईं थीं जिनमें से एक में उन्होंने ब्रेडफीड करते हुए पार्टीसिपेट किया था. ये वो एक पल जिसे उन्होंने पिछले दिसंबर में साझा की गई एक तस्वीर में कैद किया था.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments