Agency:एजेंसियां
Last Updated:
बीजेपी का आरोप है कि लेह में दंगा कांग्रेस के काउंसलर ने भड़काया. जबकि सोनम वांगचुक ने इसे गलत बताया. इस घटना में चार लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. प्रशासन पूरी तरह सख्त है और शहर में फिलहाल शांति है.
लेह में आंदोलन के दौरान भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक ने कहा, लेह में यह प्रदर्शन लद्दाख राज्य और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग के लिए किया जा रहा था. पांच सालों से शांतिपूर्ण आंदोलन चल रहा था, लेकिन कोई नतीजा नहीं आ रहा था. इसकी वजह से युवाओं में घोर निराशा बढ़ती जा रही थी. हिंसा का तत्काल ट्रिगर मंगलवार को हुआ जब अनशन में बैठे एक 72 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 62 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. यही घटना “जेनरेशन Z” के युवाओं को सड़कों पर उतरने के लिए उकसाने का कारण बनी.
सोनम वांगचुक ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवार को लगभग 2,000 से 5,000 युवा प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. वे पहले प्रार्थना और भाषण कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन कुछ युवा नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर गए और फिर हिंसक हो गए. इस दौरान पुलिस और CRPF की गाड़ियों को आग के हवाले किया गया और BJP कार्यालय भी जल गया. आज जो हुआ वह बहुत दुखद है. तीन से चार युवाओं की मौत हुई है. यह अप्रत्याशित था. हजारों लोग अचानक सड़कों पर निकले और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.
This man rioting in Ladakh is Phuntsog Stanzin Tsepag, Congress Councillor for Upper Leh Ward.
He can be clearly seen instigating the mob and participating in violence that targeted the BJP office and the Hill Council.

