Monday, December 1, 2025
Homeदेशलेह में उपद्रव किसने भड़काया, 'कांग्रेस कनेक्‍शन' पर सवाल, लेकिन सोनम वांगचुक...

लेह में उपद्रव किसने भड़काया, ‘कांग्रेस कनेक्‍शन’ पर सवाल, लेकिन सोनम वांगचुक ने क्या कहा?


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

बीजेपी का आरोप है क‍ि लेह में दंगा कांग्रेस के काउंसलर ने भड़काया. जबक‍ि सोनम वांगचुक ने इसे गलत बताया. इस घटना में चार लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. प्रशासन पूरी तरह सख्‍त है और शहर में फ‍िलहाल शांत‍ि है.

लेह बवाल में कांग्रेस के एक नेता का नाम लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है.
बर्फीले और शांत लेह शहर में बुधवार को हुई हिंसा ने पूरे लद्दाख को हिलाकर रख दिया. युवा गुस्से और असंतोष में सड़कों पर उतर आए़. बीजेपी दफ्तर और कई वाहन फूंक डाले. कई सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचाया. हिंसा में चार युवाओं के मारे जाने की भी खबरें आ रही हैं. प्रशासन ने पूरे इलाके में प्रदर्शन और सभा करने पर रोक लगा दी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल उपद्रव भड़काया क‍िसने? बवाल के पीछे कांग्रेस कनेक्‍शन क्‍यों तलाशा जा रहा? अनशन करने वाले क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक ने क्या कहा? सरकार की ओर से क्‍या कहा जा रहा है?

लेह में आंदोलन के दौरान भूख हड़ताल पर बैठे सोनम वांगचुक ने कहा, लेह में यह प्रदर्शन लद्दाख राज्य और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग के लिए किया जा रहा था. पांच सालों से शांत‍िपूर्ण आंदोलन चल रहा था, लेकिन कोई नतीजा नहीं आ रहा था. इसकी वजह से युवाओं में घोर निराशा बढ़ती जा रही थी. हिंसा का तत्काल ट्रिगर मंगलवार को हुआ जब अनशन में बैठे एक 72 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और 62 वर्षीय महिला को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. यही घटना “जेनरेशन Z” के युवाओं को सड़कों पर उतरने के लिए उकसाने का कारण बनी.

क्‍या-क्‍या हुआ

सोनम वांगचुक ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवार को लगभग 2,000 से 5,000 युवा प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे. वे पहले प्रार्थना और भाषण कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन कुछ युवा नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर गए और फिर हिंसक हो गए. इस दौरान पुलिस और CRPF की गाड़ियों को आग के हवाले किया गया और BJP कार्यालय भी जल गया. आज जो हुआ वह बहुत दुखद है. तीन से चार युवाओं की मौत हुई है. यह अप्रत्याशित था. हजारों लोग अचानक सड़कों पर निकले और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments