Last Updated:
फिल्ममेकर विपुल शाह का मानना है कि अक्षय कुमार शानदार एक्टर हैं, लेकिन क्रिटिक्स ने कभी नहीं समझा. यहां तक कि लोग भी एक्टर को सीरियसली नहीं लेते थे.
अक्षय कुमार ने कॉमेडी के जरिए बदली अपनी इमेज.नई दिल्ली. अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह कई फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल शाह ने कहा कि अक्षय कुमार को वो क्रेडिट नहीं मिला, जो उन्हें मिलना चाहिए. उन्होंने अक्षय के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की और कहा कि क्रिटिक्स ने कभी भी शानदार एक्टर नहीं माना.
Gallata Plus को दिए इंटरव्यू में विपुल शाह ने कहा, ‘मेरी पहली दो फिल्मों में जब मैं अक्षय कुमार के साथ काम कर रहा था, तो मुझे यह महसूस हुआ कि वह ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें खुद नहीं पता कि वह क्या कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ एक एक्शन हीरो का टैग दिया गया और उस समय वह कॉमेडी फिल्मों के जरिए अपनी छवि बदल रहे थे, लेकिन लोग उन्हें सीरियसली नहीं ले रहे थे. शायद, उन्हें कभी भी किसी भी क्रिटिक ने ग्रेट एक्टर या एक अच्छा एक्टर नहीं माना, इसलिए उन्होंने भी कभी परवाह नहीं की. लेकिन, मुझे लगा कि उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है.’
अक्षय कुमार को नहीं मिला क्रेडिट
विपुल शाह, ‘मैं वो दोनों फिल्मों में देख रहा था, जिनमें मैंने उनके साथ काम किया, दो बिल्कुल अलग किरदार और वह इतने आराम से बहुत सारी चीजें कर रहे थे, जिसका एक एक्टर के रूप में उन्हें कभी क्रेडिट नहीं मिला. फिर मुझे एहसास हुआ कि उनके पूरे करियर में कभी किसी ने उन्हें पंजाबी मुंडा नहीं बनाया.’
अक्षय कुमार ने खुद को बनाए रखा रेलवेंस
पोड्यूसर ने कहा, ‘वह दिल और आत्मा से पूरी तरह पंजाबी हैं, लेकिन किसी ने उन्हें इस तरह पेश नहीं किया. और यही काम नमस्ते लंदन करने जा रही थी, उन्हें खुद बनने का मौका देना, पंजाबी मुंडा, बेफिक्र, मस्ती करने वाला लड़का. वह फिल्म में बिल्कुल वैसे ही लगे, जो वह स्वाभाविक रूप हैं.’ विपुल ने यह भी कहा कि अक्षय कुमार ने इन सालों में खुद को लगातार नए-नए रूप में पेश कर रेलवेंस बनाए रखा है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

