Monday, December 1, 2025
Homeराज्यराजस्तानलोहावट जैन मंदिर नकबजनी का खुलासा: फलोदी पुलिस ने दो आरोपियों...

लोहावट जैन मंदिर नकबजनी का खुलासा: फलोदी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लोहे का जंगला तोड़कर अंदर घुसे थे – Phalodi News



फलोदी जिले के लोहावट कस्बे में स्थित जैन मंदिर में हुई नकबजनी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लोहावट थानाप्रभारी अमरसिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।

.

पीड़ित राजेंद्र जैन निवासी बिश्नावास लोहावट ने 15 सितंबर 2025 को पुलिस थाना लोहावट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 13 सितंबर 2025 की रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने बिश्नावास स्थित जैन समाज के प्राचीन चंद्रप्रभ भगवान मंदिर में सेंध लगाई।

चोर मंदिर परिसर की छत पर चढ़े, सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ा और लोहे का जंगला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने मंदिर से लगभग 50 तोला चांदी के आभूषण, पूजा में उपयोग होने वाले चांदी के बर्तन और दान पात्र के ताले तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के छोटे टुकड़े चुरा लिए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में चोरी/नकबजनी के अन्य मामलों में गिरफ्तार निखिल प्रजापत और पंकज मेघवाल से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने 13 सितंबर 2025 की रात लोहावट जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें 16 अक्टूबर 2025 को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को 17 अक्टूबर 2025 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा, ताकि चोरी किए गए सामान की बरामदगी की जा सके। गिरफ्तार आरोपियों में निखिल प्रजापत पुत्र पवन प्रजापत निवासी सर्वोदय मार्ग गांधी कॉलोनी, जैसलमेर और पंकज पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी बिश्नावास, लोहावट, फलोदी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, ये आरोपी शातिर चोर हैं और इनके खिलाफ पहले भी चोरी व नकबजनी के कई मामले दर्ज हैं। ये दिन में रेकी कर रात के समय सूने मकानों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments