1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ब्राजील के बेलेम शहर में चल रहे UN COP30 क्लाइमेट समिट के मेन वेन्यू पर गुरुवार को आग लग गई। इससे वहां मौजूद हजारों लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। घटनास्थल से आए वीडियो और तस्वीरों में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ब्राजील सरकार का कहना है कि आग पर अब काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है।
मौके पर दर्जनों एम्बुलेंस पर पहुंच गई है। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी लगातार आ रही हैं। आग बेलेम समय अनुसार दोपहर 2 बजे और भारतीय समय अनुसार, रात 10.30 बजे ब्लू जोन में लगी। ब्लू जोन में मुख्य प्लेनरी हॉल सहित सभी बैठकें, वार्ताएं, कंट्री पवेलियन, मीडिया सेंटर और सभी हाई प्रोफाइल लोगों के ऑफिस स्थित हैं।
आग की खबर फैलते ही लोग एग्जिट दरवाजों से बाहर निकल गए। यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) के वार्षिक COP30 क्लाइमेट समिट में भाग लेने के लिए 190 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे हैं। यह 10 से 21 नवंबर तक होने वाला है।

